पटना: पटना कॉलेज में हुए हंगामा-रोड़ेबाजी मामले में छात्र नेता गिरफ्तार हो गया है. दरअसल, अशोक राजपथ पटना कॉलेज मैदान में 25 फरवरी को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव मामले में पीरबहोर पुलिस ने आरोपित छात्र नेता उमर फारूक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में फरार अन्य छात्रों की पुलिस तलाश कर रही है. उमर फारूख इस घटना का मुख्य आरोपित बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...पटना: पंचायत चुनाव में फोर्थ ग्रेड कर्मियों को नहीं बनाया जाएगा प्रजाइडिंग अफसर
NSUI के छात्र नेता उमर फारुख गिरफ्तार
गौरतलब हो कि मारपीट और रोड़ेबाजी में पटना कॉलेज टीओपी प्रभारी सुशील कुमार वर्मा भी घायल हो गये थे. इस मामले में एक अन्य छात्र को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और आज इसी मामले में कर्यवाई करते हुए NSUI के छात्र नेता उमर फारुख को पीरबहोर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर देर शाम उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें...जमुई: वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, SI सहित दो जवान घायल
टीओपी प्रभारी समेत कई हुए थे घायल
दरअसल, सरस्वती पूजा के बाद 25 फरवरी को पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी और इस दौरान मौके पर मौजूद कॉलेज टीओपी प्रभारी सुशील कुमार वर्मा दोनों गुटों के बीच में चल रहे हाथापाई को सुलझाने के लिए बीच-बचाव करने उतर पड़े. इसी दौरान टीओपी प्रभारी भी घायल हो गए थे. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है और दूसरे आरोपित छात्र नेता को मंगलवार की देर शाम पिरबहोर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.