पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा के मोती भवन में रविवार को एक छात्र की लाश उसके कमरे में मिली (Student death in Patna). शव पंखे से झूल रहा था. इससे आशंका जताई जा रही है कि लड़का खुद फंदे से झूल गया. वह छात्र पटना में रहकर नीट की तैयारी करता था. छात्र का शव मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गई. आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मृतक के घर हाजीपुर सूचना दे दी.
ये भी पढ़ेंः पटना में छात्र ने की आत्महत्या, पलामू से आकर IIT की कर रहा था तैयारी
नीट की तैयारी करता था छात्रः मृतक छात्र ने दस दिन पहले पटना के एक इंस्टीच्यूट में एडमिशन लेकर पढ़ाई करने आए थे. लड़का करीब 10 दिनों से यहां कमरे किराए पर लेकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार को लड़के का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता दिखा. इसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए. फिर लोगों ने पास के थाना को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी है.
हाजीपुर का रहने वाला था लड़का: मृतक छात्र के घर हाजीपुर में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया और चिल्लाहट से आसपास के लोग जुट गए और आनन-फानन में परिजन पटना पहुंच गए हैं. सबसे अहम बात है कि लड़के ने इस वाकये से पहले मां को फोन पर बताया था कि मां मेरा मन नहीं लग रहा है और मैं अब जा रहा हूं. इसके आधे घंटे बाद ही पुलिस के द्वारा सूचना मिली की आप जल्दी पटना गांधी मैदान पहुंचे. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.