ETV Bharat / state

JDU के बाद BJP भी बदलेगी रणनीति! बागी नेताओं की एंट्री के लिए जद्दोजहद हुई तेज

बिहार में बागी नेताओं (Rebel Leaders) को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में घमासान मचा हुआ है. जदयू (JDU) ने बागी नेताओं को पार्टी में एंट्री दे दी है. जिसके बाद बीजेपी (BJP) में भी बागी नेताओं को लेकर आवाज उठने लगी है. अब बागी नेताओं की पार्टी में एंट्री पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. देखें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:22 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान बागी नेताओं (Rebel Leaders) की भूमिका ने एनडीए (NDA) को मुश्किल में डाल दिया था. कई नेताओं को बीजेपी (BJP) और जदयू (JDU) के बीच गठबंधन के कारण बेटिकट होना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने बगावत कर चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें- नीतीश के मन में था कि BJP वाले हार जाएं?

दो दर्जन सीटें ऐसी थी, जो बीजेपी की पारंपरिक सीटें मानी जाती थी. गठबंधन की वजह से भाजपा को उन सीटों को छोड़ना पड़ा था. सासाराम, नोखा, पालीगंज, संदेश और सूर्यगढ़ा सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा था. लेकिन, जदयू कोटे में जाने के बाद बीजेपी के कई नेता बागी हो गए और उन्होंने लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा.

बीजेपी के 52 नेता और कार्यकर्ता लोजपा खेमे में गए और वहां उन्हें टिकट भी मिला. हालांकि, एक भी जीत नहीं पाए, लेकिन कई सीटों पर जदयू को उन उम्मीदवारों के वजह से हार का सामना करना पड़ा. 52 में से दर्जनभर नेता ऐसे थे, जो बीजेपी के पदाधिकारी थे. राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, जवाहर कुशवाहा, रविंद्र यादव और इंदु कश्यप का नाम सूची में शामिल है.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी के बागी नेताओं की वजह से ज्यादातर सीटों पर जदयू को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी से जहां 52 नेता बगावत कर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, जदयू में बागी नेताओं की संख्या लगभग दर्जनभर थी. जदयू ने बागी नेताओं को पार्टी में एंट्री देना शुरू कर दिया है.

जिसके बाद बीजेपी खेमे में भी पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए बागी नेताओं को वापस लाने की कवायद जोर पकड़ने लगी है. जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया और उषा विद्यार्थी सरीखे कई नेता वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात भी हो चुकी है.

''बीजेपी ने गठबंधन धर्म को निभाया है और आज तक हमने एक भी बागी को पार्टी में शामिल नहीं कराया है. लेकिन, जदयू ने नेताओं को वापस बुलाना शुरू कर दिया. ऐसे में बीजेपी भी अब बागी नेताओं को वापस बुलाने पर विचार कर रही है.''- मनोज शर्मा, पूर्व विधायक और बीजेपी नेता

''बदली हुई परिस्थितियों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने रणनीति में बदलाव किया है. गठबंधन और पार्टी के मजबूती के लिए जरूरी है कि बागी नेताओं को दल में फिर से शामिल किया जाए. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है.''- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

जदयू नेताओं ने बागी नेताओं की इंट्री तो शुरू कर दी है. लेकिन, रणनीति को लेकर जदयू नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से जब बागी नेताओं के मसले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

''बीजेपी सिद्धांतों के आधार पर चलने वाली पार्टी है. पार्टी बागी नेताओं को एंट्री देना नहीं चाहती है. लेकिन जदयू के रणनीति के बाद बीजेपी नेता भी मंथन कर रहे हैं. पार्टी जदयू के तर्ज पर बागी नेताओं को वापस ला सकती है.''- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें- BJP में लौट सकते हैं चुनाव के दौरान बगावत करने वाले तमाम नेता, एक्शन प्लान तैयार

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी कार्यसमिति की बैठक में जोर देकर कहा था कि हम वैसे नेताओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो पार्टी के सिद्धांतों को नहीं मानते हैं. बागी नेताओं की एंट्री फिलहाल संभव नहीं है. भूपेंद्र यादव केंद्र में मंत्री बन चुके हैं और अब बिहार को नए प्रभारी का इंतजार है. तब तक दागी नेताओं को बीजेपी में एंट्री के लिए इंतजार करना होगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान बागी नेताओं (Rebel Leaders) की भूमिका ने एनडीए (NDA) को मुश्किल में डाल दिया था. कई नेताओं को बीजेपी (BJP) और जदयू (JDU) के बीच गठबंधन के कारण बेटिकट होना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने बगावत कर चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें- नीतीश के मन में था कि BJP वाले हार जाएं?

दो दर्जन सीटें ऐसी थी, जो बीजेपी की पारंपरिक सीटें मानी जाती थी. गठबंधन की वजह से भाजपा को उन सीटों को छोड़ना पड़ा था. सासाराम, नोखा, पालीगंज, संदेश और सूर्यगढ़ा सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा था. लेकिन, जदयू कोटे में जाने के बाद बीजेपी के कई नेता बागी हो गए और उन्होंने लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा.

बीजेपी के 52 नेता और कार्यकर्ता लोजपा खेमे में गए और वहां उन्हें टिकट भी मिला. हालांकि, एक भी जीत नहीं पाए, लेकिन कई सीटों पर जदयू को उन उम्मीदवारों के वजह से हार का सामना करना पड़ा. 52 में से दर्जनभर नेता ऐसे थे, जो बीजेपी के पदाधिकारी थे. राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, जवाहर कुशवाहा, रविंद्र यादव और इंदु कश्यप का नाम सूची में शामिल है.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी के बागी नेताओं की वजह से ज्यादातर सीटों पर जदयू को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी से जहां 52 नेता बगावत कर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, जदयू में बागी नेताओं की संख्या लगभग दर्जनभर थी. जदयू ने बागी नेताओं को पार्टी में एंट्री देना शुरू कर दिया है.

जिसके बाद बीजेपी खेमे में भी पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए बागी नेताओं को वापस लाने की कवायद जोर पकड़ने लगी है. जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया और उषा विद्यार्थी सरीखे कई नेता वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात भी हो चुकी है.

''बीजेपी ने गठबंधन धर्म को निभाया है और आज तक हमने एक भी बागी को पार्टी में शामिल नहीं कराया है. लेकिन, जदयू ने नेताओं को वापस बुलाना शुरू कर दिया. ऐसे में बीजेपी भी अब बागी नेताओं को वापस बुलाने पर विचार कर रही है.''- मनोज शर्मा, पूर्व विधायक और बीजेपी नेता

''बदली हुई परिस्थितियों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने रणनीति में बदलाव किया है. गठबंधन और पार्टी के मजबूती के लिए जरूरी है कि बागी नेताओं को दल में फिर से शामिल किया जाए. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है.''- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

जदयू नेताओं ने बागी नेताओं की इंट्री तो शुरू कर दी है. लेकिन, रणनीति को लेकर जदयू नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से जब बागी नेताओं के मसले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

''बीजेपी सिद्धांतों के आधार पर चलने वाली पार्टी है. पार्टी बागी नेताओं को एंट्री देना नहीं चाहती है. लेकिन जदयू के रणनीति के बाद बीजेपी नेता भी मंथन कर रहे हैं. पार्टी जदयू के तर्ज पर बागी नेताओं को वापस ला सकती है.''- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें- BJP में लौट सकते हैं चुनाव के दौरान बगावत करने वाले तमाम नेता, एक्शन प्लान तैयार

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी कार्यसमिति की बैठक में जोर देकर कहा था कि हम वैसे नेताओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो पार्टी के सिद्धांतों को नहीं मानते हैं. बागी नेताओं की एंट्री फिलहाल संभव नहीं है. भूपेंद्र यादव केंद्र में मंत्री बन चुके हैं और अब बिहार को नए प्रभारी का इंतजार है. तब तक दागी नेताओं को बीजेपी में एंट्री के लिए इंतजार करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.