पटना: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में रविवार को अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर बख्तियारपुर प्रखंड के शिक्षकों ने स्थानीय बीजेपी विधायक रणवीर सिंह यादव को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिसको लेकर विधायक रणवीर सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि वह इस मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाएंगे.
'नियोजित शिक्षक का लगा है ठप्पा'
हड़ताली शिक्षकों ने बताया कि हम लोग जितनी मेहनत करते हैं, उसके अनुकूल वेतन नहीं मिलने के कारण ही हम लोगों के ऊपर नियोजित शिक्षक का ठप्पा लगा हुआ है. इस कलंक को सरकार जल्द से जल्द हटाए नहीं, तो हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.
17 फरवरी से शिक्षकों की हड़ताल जारी
बता दें कि राज्य भर में 17 फरवरी से शिक्षक हड़ताल पर हैं और सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से राज्य के तमाम स्कूलों में पठन-पाठन का काम ठप हो गया है.