पटना: जिले के बाढ़ नगर परिषद के दर्जनों सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर अड़े हैं. जिससे शहर में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बता दें कि पिछले 17 दिनों से बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं.
सोमवार को प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के गेट पर भैंस का शव रख कर गेट को पूरी तरह बाधित कर दिया. साथ ही थाना चौक के पास नगर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने जमींदार के साथ बदसलूकी और हाथापाई भी की. सोमवार को नगर परिषद में पूरे दिन हंगामा होता रहा. प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने किसी को भी गेट के अंदर नहीं घुसने दिया. कोई भी कार्य नहीं हो पाया और किसी प्रकार का समाधान नहीं निकल पाया. सफाई कर्मियों का कहना है कि आगे भी हड़ताल जारी रहेगा.
समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज है सफाई कर्मी
सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले दो सालों से उनके भविष्य निधि (पीएफ) का पैसा नहीं मिला है. साथ ही वेतन भी नियमित समय पर नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद हर तीन-चार महीने के बाद एक महीना का वेतन मुहैया कराता है. जिसके कारण सफाईकर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारे पीएफ का पैसा मुहैया नहीं कराया जाएगा, तब तक हमलोग हड़ताल पर अड़े रहेंगे.