ETV Bharat / state

Bihar News: दिवाली और छठ पर्व को लेकर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीआरपीएफ के साथ अश्वारोही बल की रहेगी तैनात

Diwali And Chhath Festival: पटना में दिवाली और छठ पर्व के मौके पर बिहार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार बताया कि 7 कंपनियां अर्धसैनिक बल के साथ 24 कंपनियां बिहार विशेष सशस्त्र बल के तैनात रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

दिवाली और छठ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिवाली और छठ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 10:17 PM IST

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बिहार में छठ पूजा, दीपावली, काली पूजा और लक्ष्मी पूजा को लेकर बिहार में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार पूरी जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों में 7 कंपनियां अर्धसैनिक बल के साथ 24 कंपनियां बिहार विशेष सशस्त्र बल के अलावा 13000 पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

दिवाली और छठ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: उन्होंने बताया कि 4700 होमगार्ड के जवान विभिन्न घाटों पर एसडीआरएस की टीम पेट्रोलिंग करती नजर आएंगे. राज्य में कई स्थानों पर माता लक्ष्मी और माता काली की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. पिछले वर्ष राज्य में 4863 प्रतिमाएं स्थापित हुई थीं. इस वर्ष अभी स्पष्ट संख्या प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि लगभग 5000 प्रतिमाएं स्थापित होने की संभावना है.

"छठ पूजा, दीपावली काली पूजा और लक्ष्मी पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर जिलों में 7 कंपनियां अर्धसैनिक बल के साथ 24 कंपनियां बिहार विशेष सशस्त्र बल के तैनात रहेंगे. इसके अलावा 13000 पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं महापर्व छठ को लेकर विशेष कर घाटों पर गोताखोर, एसडीआरएफ की भी तैनाती की गई है." - जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

सादे लिवास में पुलिस बल तैनात: उन्होंने बताया कि सादे लिवास में भी पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहेंगे. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विशेष कर घाटों पर गोताखोर, एसडीआरएफ, पुलिस बल, दण्डाधिकारी,क्यूआरटी के साथ चिकित्सादल की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिमाओं की स्थापना के लिए निर्देश भी जारी की जा रही है.

अश्वारोही बल की भी प्रतिनियुक्ति: प्रतिमाओं के विसर्जन के समय सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था तथा बल प्रबन्धन सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए जिलों में पदाधिकारी, पुलिस बल के अतिरिक्त BSAP, क्षेत्रीय रिजर्व तथा दंगा निरोधक कम्पनियों की प्रतिनियुक्ति के साथ प्रशिक्षु सिपाहियों, गृहरक्षकों तथा अश्वारोही बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. ताकि सुरक्षित और शान्तिपूर्ण विसर्जन हो सके.

ये भी पढ़ें:

पटना में दिवाली के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

छठ महापर्व को लेकर 600 पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बिहार में छठ पूजा, दीपावली, काली पूजा और लक्ष्मी पूजा को लेकर बिहार में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार पूरी जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों में 7 कंपनियां अर्धसैनिक बल के साथ 24 कंपनियां बिहार विशेष सशस्त्र बल के अलावा 13000 पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

दिवाली और छठ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: उन्होंने बताया कि 4700 होमगार्ड के जवान विभिन्न घाटों पर एसडीआरएस की टीम पेट्रोलिंग करती नजर आएंगे. राज्य में कई स्थानों पर माता लक्ष्मी और माता काली की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. पिछले वर्ष राज्य में 4863 प्रतिमाएं स्थापित हुई थीं. इस वर्ष अभी स्पष्ट संख्या प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि लगभग 5000 प्रतिमाएं स्थापित होने की संभावना है.

"छठ पूजा, दीपावली काली पूजा और लक्ष्मी पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर जिलों में 7 कंपनियां अर्धसैनिक बल के साथ 24 कंपनियां बिहार विशेष सशस्त्र बल के तैनात रहेंगे. इसके अलावा 13000 पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं महापर्व छठ को लेकर विशेष कर घाटों पर गोताखोर, एसडीआरएफ की भी तैनाती की गई है." - जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

सादे लिवास में पुलिस बल तैनात: उन्होंने बताया कि सादे लिवास में भी पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहेंगे. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विशेष कर घाटों पर गोताखोर, एसडीआरएफ, पुलिस बल, दण्डाधिकारी,क्यूआरटी के साथ चिकित्सादल की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिमाओं की स्थापना के लिए निर्देश भी जारी की जा रही है.

अश्वारोही बल की भी प्रतिनियुक्ति: प्रतिमाओं के विसर्जन के समय सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था तथा बल प्रबन्धन सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए जिलों में पदाधिकारी, पुलिस बल के अतिरिक्त BSAP, क्षेत्रीय रिजर्व तथा दंगा निरोधक कम्पनियों की प्रतिनियुक्ति के साथ प्रशिक्षु सिपाहियों, गृहरक्षकों तथा अश्वारोही बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. ताकि सुरक्षित और शान्तिपूर्ण विसर्जन हो सके.

ये भी पढ़ें:

पटना में दिवाली के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

छठ महापर्व को लेकर 600 पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.