पटना: लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पटना जिलाधिकारी और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा हड़ताली मोड़ चौराहे के साथ-साथ अन्य कई चौक चौराहों पर गश्त लगाते नजर आए. इस दौरान बेवजह अपने घरों से निकलने वाले लोगों के साथ एसएसपी ने थोड़ी सख्ती भी बरती है. एसएसपी ने इस दौरान ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें- पटना में बिना काम के घर से निकलनेवालों की पुलिस डंडों से कर रही है खातिरदारी
''जिस तरह से संक्रमण का फैलाव तेजी के साथ बढ़ रहा है, उसको देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. ऐसे में संक्रमण का प्रभाव तेजी के साथ न बढ़े इसे लेकर लॉकडाउन के पहले दिन से ही बेवजह सड़कों पर निकले लोगों को समझाने का कार्य किया जा रहा है.''- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी, पटना
ये भी पढ़ें- पटना सिटी में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, घरों में दुबके लोग
उल्लंघन करने वालों पर सख्ती
मौके पर मौजूद एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सड़कों पर वाहन से जा रहे लोगों के वाहनों को रुकवाकर उनके घर से बाहर निकलने की वजह पूछी. जिन लोगों ने वाजिब वजह बताई एसएसपी ने उन्हें जाने दिया. हालांकि, इस दौरान कई लोग एसएसपी को बाहर निकलने की सही वजह नहीं बता पाए, जिसके बाद मौके पर मौजूद एसएसपी ने ऐसे लोगों की गाड़ियों को जब्त कर लिया और उन गाड़ियों पर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई.