पटना: राजधानी पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के गेट पर एसटीईटी कॉमर्स के सैकड़ों छात्रों ने अपने लंबित रिजल्ट को जारी करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar School Examination Board: 'टाॅप-10 विद्यार्थियों को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की हो रही पहल'
छात्रों का प्रदर्शन: छात्रों का कहना था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक तरफ जहां मैट्रिक का एग्जाम लेती है, तो एक ही बार में लाखों छात्रों के परिणाम को जारी कर देती है. वहीं एसटीइटी कॉमर्स के छात्र (जो हजारों की संख्या में हैं) एग्जाम को दे चुके हैं, उनके परिणाम को बोर्ड द्वारा अभी तक जारी नहीं किया जा रहा है.
परीक्षा समिति का ढीला रवैया: प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि 2011 में अंतिम बार एसटीइटी कॉमर्स के छात्रों की नियुक्ति हुई थी. अब तक 12 साल गुजर गए. न नियुक्ति हुई और न ही कुछ स्पष्ट जानकारी दी गई. पिछले 12 सालों से हम जैसे छात्र केवल कॉमर्स की स्टडी कर रहे हैं. ऐसे में अगर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इतना ढीला रवैया अपनाएगी तो आखिर हमारा भविष्य क्या होगा?
जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग: छात्रों का कहना है कि हमें सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है और हमें अब आश्वासन नहीं बल्कि रिजल्ट चाहिए. वह रिजल्ट भी बीपीएससी के नोटिफिकेशन जारी होने से पहले चाहिए. ताकि हम शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें.
"हम लगातार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर कहते हैं कि आप लोग अखबार देखिए. अखबार में नोटिफिकेशन निकाला जाएगा. लेकिन अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है."- प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी
"हम लोग पूरी तरह से त्रस्त हैं. हमारी मांग है कि जो रिजल्ट है, वह जारी किया जाए और 2 सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, उसका रीएग्जाम लेकर जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जाए. वरना हम बीपीएससी की ओर से आने वाले वैकेंसी में शामिल नहीं हो पायेंगे."- प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी
जल्द से जल्द जारी हो परिणाम: बीएसइबी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि नई नियमावली के तहत बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक नियुक्ति को लेकर कभी भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. ऐसे में अगर हमारा परिणाम जारी नहीं होगा, तो हम सभी का भविष्य अंधकारमय में हो जाएगा.