पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. जिसके चलते प्रदेश में शराब की पूर्ण बंदी है. बिहार सरकार की ओर से उत्पाद विभाग का बजट पेश करने पर सत्ता में बैठे लोगों ने शराबबंदी को क्रांतिकारी कदम बताया. वहीं, विपक्ष ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद होम डिलीवरी हो रही. इस दौरान पुलिस प्रशासन के रवैए पर भी सवाल खड़ा किया.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी को लेकर बिहार विस में विपक्ष का हंगामा, कहा- होती है होम डिलीवरी
सिर्फ कागजों पर लागू है शराब बंदी बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू हुए 5 साल हो गया है. बिहार सरकार की ओर से उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में बजट पेश किया और सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. सरकार ने कुछ खामियों के बावजूद शराबबंदी को पूरी तरह सफल बताया. वहीं, पूर्ण शराबबंदी कानून को लेकर विपक्षी नेताओं ने एकजुट होकर सरकार पर हमला बोला और शराबबंदी को छलावा करार दिया. नेताओं ने कहा कि बिहार में सिर्फ कागजों पर ही शराब बंदी लागू है. शराब का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है और बिहार सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है."बिहार में कहीं भी शराब बंदी लागू नहीं है. धड़ल्ले से शराब का कारोबार चल रहा है. शराब का अवैध कारोबार अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से बिहार में चल रहा है." -अख्तरुल इस्लाम, राजद विधायक
"बिहार में शराबबंदी कानून के नाम पर पुलिस प्रशासन के लोग गरीबों का शोषण कर रहे हैं. शराबबंदी कहीं भी लागू नहीं है. पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से शराब का कारोबार चल रहा है." -संदीप सौरव, भाकपा माले विधायक
"शराबबंदी कानून मजाक बनकर रह गया है. कहीं भी शराब बंदी लागू नहीं है. राज्य के अंदर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सरकार को यह भी बताना चाहिए कि किन-किन बड़े लोगों की गाड़ी जब्त हुई है." -मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें- बिहार में 80% पुलिसकर्मी पीते हैं शराब, सरकार सभी का कराए ब्लड टेस्ट: पप्पू यादव
"विपक्ष शराबबंदी को लेकर शुरू से सियासत कर रहा है. बिहार में जब शराब बंदी लागू हुआ था, उस समय महागठबंधन की सरकार थी. शराब बंदी से राज्य के अंदर अमन-चैन बहाल हुआ है. अगर थोड़ी बहुत कमियां है तो उसे सरकार दूर करने की कोशिश में जुटी है." -विनोद नारायण झा, भाजपा नेता
"शराबबंदी कानून से सामाजिक बदलाव आया है. महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. बिहार के बाहर दूसरे राज्यों से अब तक 5000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और लगातार अभियान जारी है. शराबबंदी को लागू करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी." -सुनील कुमार, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री