पटनाः टिकट को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. औरंगाबाद को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जबरदस्त हंगामा भी हुआ है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन के दल अलग-अलग दिशा में चलने वाले हैं,चाहे वो अलग-अलग लड़े या एक साथ एनडीए पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
महागठबंधन में लगातार उठा पटक के बाद आज सीटों का ऐलान हो जाएगा. लेकिन कांग्रेस में जिस प्रकार से टिकट को लेकर नाराजगी है, महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने भी महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में शामिल घटक दल अलग अलग दिशा में चलने वाले दल हैं.
विवाद से एनडीए का लेना देना नहीं
महागठबंधन में किसी तरह के विवाद से एनडीए का लेना देना नहीं है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि महागठबंधन एक होकर भी लड़ेगा तो एनडीए पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. एनडीए के तीनों घटक दल ने सीटों का ऐलान कर दिया है.जदयू के टिकट पर पूर्णिया से सिटिंग सांसद संतोष कुशवाहा ने तो नामांकन भी कर दिया है.
उम्मीदवारों को प्रचार में लगी एनडीए
जेडीयू बीजेपी और लोजपा ने अपने उम्मीदवारों को प्रचार में लग जाने लिए भी कह दिया है. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एनडीए में उम्मीदवारों का नाम तय हो गया है. जेडीयू बीजेपी और लोजपा ने अपने उम्मीदवारों को प्रचार में लग जाने लिए भी कह दिया है. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा औपचारिकता रह गई है। लेकिन महागठबंधन में कुछ सीटों पर अभी भी पेज फंसा हुआ है.