ETV Bharat / state

JDU के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में PK और पवन वर्मा का नाम नहीं, वशिष्ठ नारायण ने दी सफाई - JDU BJP alliance in delhi

प्रशांत किशोर केजरीवाल के लिए दिल्ली में काम कर रहे हैं. इसकी संभावना पहले से ही कम थी कि वह जेडीयू के लिए काम करेंगे. अब बीजेपी के साथ गठबंधन होने पर यह तय है कि प्रशांत किशोर जेडीयू के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

patna
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 1:58 PM IST

पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच हुए तालमेल के बाद स्टार प्रचारकों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसे लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर बीजेपी के साथ तालमेल किया गया है. पार्टी के लिए कौन समय दे सकता है, उसके आधार पर ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गई है.

बीजेपी ने छोड़ी जेडीयू के लिए 2 सीट
पूरे देश की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. पहली बार बिहार से बाहर जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. बिहार में तो पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन है. यहां सरकार भी चल रही है. लेकिन अब दिल्ली में भी बीजेपी ने 2 सीट जेडीयू के लिए छोड़ा है.

'भविष्य को लेकर किया गया यह गठबंधन'
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में कहा कि यह गठबंधन भविष्य को लेकर किया गया है. नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है, उसका असर वहां भी दिखेगा. बीजेपी के साथ जेडीयू के तालमेल का असर दिल्ली में भी होगा. उन्होंने ये भी कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी से इसका कोई लेना देना नहीं है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही सब कुछ साफ कर दिया है.

बयान देते जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह

पीके और पवन वर्मा पर दादा की सफाई
दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नाम नहीं है. वहीं, मंत्री श्याम रजक को भी जगह नहीं दी गई है. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर कौन कितना समय दे सकता है, उसी के आधार पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की जाती है. इसमें किसी का नाम नहीं होने पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः मंगलौर एयरपोर्ट पर बम मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

केजरीवाल के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर
बता दें कि प्रशांत किशोर, पवन वर्मा और श्याम रजक ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर ट्वीट और बयान भी दिया था. इसी कारण पार्टी ने इन लोगों का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में फिलहाल शामिल नहीं किया है. इसके अलावा प्रशांत किशोर केजरीवाल के लिए दिल्ली में काम कर रहे हैं. इसकी संभावना पहले से ही कम थी कि वह जेडीयू के लिए काम करेंगे. अब बीजेपी के साथ गठबंधन होने पर यह तय है कि प्रशांत किशोर जेडीयू के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसी कारण से उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा गया है.

पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच हुए तालमेल के बाद स्टार प्रचारकों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसे लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर बीजेपी के साथ तालमेल किया गया है. पार्टी के लिए कौन समय दे सकता है, उसके आधार पर ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गई है.

बीजेपी ने छोड़ी जेडीयू के लिए 2 सीट
पूरे देश की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. पहली बार बिहार से बाहर जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. बिहार में तो पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन है. यहां सरकार भी चल रही है. लेकिन अब दिल्ली में भी बीजेपी ने 2 सीट जेडीयू के लिए छोड़ा है.

'भविष्य को लेकर किया गया यह गठबंधन'
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में कहा कि यह गठबंधन भविष्य को लेकर किया गया है. नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है, उसका असर वहां भी दिखेगा. बीजेपी के साथ जेडीयू के तालमेल का असर दिल्ली में भी होगा. उन्होंने ये भी कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी से इसका कोई लेना देना नहीं है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही सब कुछ साफ कर दिया है.

बयान देते जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह

पीके और पवन वर्मा पर दादा की सफाई
दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नाम नहीं है. वहीं, मंत्री श्याम रजक को भी जगह नहीं दी गई है. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर कौन कितना समय दे सकता है, उसी के आधार पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की जाती है. इसमें किसी का नाम नहीं होने पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः मंगलौर एयरपोर्ट पर बम मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

केजरीवाल के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर
बता दें कि प्रशांत किशोर, पवन वर्मा और श्याम रजक ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर ट्वीट और बयान भी दिया था. इसी कारण पार्टी ने इन लोगों का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में फिलहाल शामिल नहीं किया है. इसके अलावा प्रशांत किशोर केजरीवाल के लिए दिल्ली में काम कर रहे हैं. इसकी संभावना पहले से ही कम थी कि वह जेडीयू के लिए काम करेंगे. अब बीजेपी के साथ गठबंधन होने पर यह तय है कि प्रशांत किशोर जेडीयू के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसी कारण से उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा गया है.

Intro:पटना-- दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू का बीजेपी से तालमेल हो गया है और जदयू ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है लेकिन केवल 2 सीटों पर तालमेल और स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के नाम नहीं होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं । जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में कहा कि भविष्य को लेकर बीजेपी के साथ तालमेल किया गया है और पार्टी के लिए कौन समय दे सकता है उसके आधार पर ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गयी है। इसमें किसी का नाम नहीं होने पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।


Body:बीजेपी के साथ जदयू के तालमेल का होगा असर---
पूरे देश की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है और पहली बार बिहार से बाहर जदयू का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है। बिहार में तो पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से जदयू का बीजेपी के साथ गठबंधन है और यहां सरकार भी चल रही है। लेकिन अब दिल्ली में बीजेपी ने 2 सीट जदयू के लिए छोड़ा है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में कहा कि यह गठबंधन भविष्य को लेकर किया गया है और नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है उसका असर वहां भी दिखेगा।

पीके और पवन वर्मा का स्टार प्रचारक में नाम नहीं होने पर दादा की सफाई----
जदयू ने दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है 20 लोगों की सूची में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नाम नहीं है तो वहीं मंत्री श्याम रजक को भी जगह नहीं दिया गया है । वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर कौन कितना समय दे सकता है उसी के आधार पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की जाती है । CAA, NPR और एनआरसी से इसका कोई लेना देना नहीं है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही सब कुछ साफ कर दिया है।


Conclusion:प्रशांत किशोर, पवन वर्मा और श्याम रजक ने सीए ए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर ट्वीट और बयान भी दिया था और इसी कारण पार्टी ने इन लोगों का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में फिलहाल शामिल नहीं किया है । ऐसे प्रशांत किशोर केजरीवाल के लिए दिल्ली में काम कर रहे हैं और इसकी संभावना पहले से कम थी कि जदयू के लिए काम करेंगे । अब बीजेपी के साथ गठबंधन होने पर यह तय है कि प्रशांत किशोर जदयू के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसी कारण से उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा गया है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.