पटना: सातवें चरण के तहत चल रहे मतदान में तेज प्रताप यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तेज प्रताप ई-रिक्शा से वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे पीएम मोदी और उनके मीम पर चुटकी ली.
राजधानी के बूथ संख्या 160 पर वोट करने पहुंचे तेज प्रताप ने कहा कि हम अपने अंदाज में रहते हैं इसलिए हम ई रिक्शा से आए हैं. उन्होंने कहा कि महादेव को पहले हम पूजते थे. पीएम मोदी ने तो पूजा अभी चालू की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे मीम पर भी टिप्पणी की.
पत्रकारों से हुई मारपीट
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव की बहन मीसा भारती चुनाव मैदान में हैं. वहीं, तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए वोट डाला है. बता दें कि तेज प्रताप आए तो ई-रिक्शा से थे. लेकिन मतदान करने के बाद वो अपनी लग्जरी गाड़ी से वापस हुए. इस दौरान पत्रकारों से उनके सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की.