पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में हुए दूसरे चरण के मतदान में महागठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता की तरफ से रूझान आया है. उससे साफ प्रतीत होता है कि वो महागठबंधन को वोट कर रही है. नीतीश चाचा घबरा गए हैं.
तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग भी समझ गए हैं कि बिहार में किसकी लहर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता और आनन-फानन में कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. जबकि सच्चाई यही है कि बिहार में महागठबंधन की लहर है.एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 55 साल के बाद ओबीसी जाति के हुए हैं. वो कब ओबीसी में शामिल हुए हैं, इसका भी पता कर लीजिए.
क्या बोले तेजस्वी
- पीएम मोदी नकली ओबीसी है.
- एक व्यक्ति ने आरटीआई दाखिल की, उससे हुआ खुलासा.
- जूता फेंकने मामले में भी तेजस्वी ने तंज कसा है.
- चाचा नीतीश की हालत तो बहुत ही ज्यादा खराब है.
- पांचों लोकसभा सीटों पर हम जीत रहे हैं.
- ईवीएम खराबी से मतदान में थोड़ा असर जरूर पड़ा.
दावे कर गए तेजस्वी भी
चुनाव प्रचार से लौटने के क्रम में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में एनडीए का पत्ता साफ हो रहा है. लोकसभा का चुनाव होता है और चुनाव का प्रचार भी इस दौरान नेताओं की बयानबाजी खूब देखने को मिल रही है और जिस तरह से आज बिहार में 5 सीटों पर चुनाव हुआ है. सभी घटक दल के नेता अपने अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. अब देखना यह है कि चुनाव परिणाम आने के बाद किसका दावा सच साबित होता है.