ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- सहयोगियों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की जिम्मेदारी - tejashwi yadav

कांग्रेस की गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली में नेता प्रतिपक्ष यादव ने जमकर हुंकार भरी है. उन्होंने सभी सहयोगियों को साथ चलने की अपील करते हुए कांग्रेस को इसकी जिम्मेदारी दी है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 8:07 PM IST

पटना: बिहार में लगभग 30 सालों बाद हो रही कांग्रेस की रैली को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कांग्रेस के तमाम सहयोगी दल के नेता रैली के गवाह बनें. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस से सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की अपील की.

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ने 2014 गंजों को कंघी बेचने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के साथ पीएम मोदी ने धोखा किया, और कोई वादा पूरा नहीं किया. मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री और आरएसएस इसकी रिटेलर है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.
undefined

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग उड़ती चीड़िया को भी हल्दी लगाना जानते हैं. उन्होंने मंच से बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा मोदी और पलटूराम चाचा नीतीश से बदला लेना है. वहीं, तेजस्वी ने गिरीराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये हमेशा पाकिस्तान भेजते हैं. ये देश किसी के बाप का देश नहीं है.

तेजस्वी ने मंच से पहली बार सार्वजनिक मंच से पीएम पद के लिए राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी में पीएम बनने की योग्यता है. मोदी जी ने देश को बांटने का काम किया है. जनता को ऐसे लोगों से सचेत रहना होगा.

पटना: बिहार में लगभग 30 सालों बाद हो रही कांग्रेस की रैली को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कांग्रेस के तमाम सहयोगी दल के नेता रैली के गवाह बनें. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस से सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की अपील की.

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ने 2014 गंजों को कंघी बेचने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के साथ पीएम मोदी ने धोखा किया, और कोई वादा पूरा नहीं किया. मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री और आरएसएस इसकी रिटेलर है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.
undefined

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग उड़ती चीड़िया को भी हल्दी लगाना जानते हैं. उन्होंने मंच से बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा मोदी और पलटूराम चाचा नीतीश से बदला लेना है. वहीं, तेजस्वी ने गिरीराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये हमेशा पाकिस्तान भेजते हैं. ये देश किसी के बाप का देश नहीं है.

तेजस्वी ने मंच से पहली बार सार्वजनिक मंच से पीएम पद के लिए राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी में पीएम बनने की योग्यता है. मोदी जी ने देश को बांटने का काम किया है. जनता को ऐसे लोगों से सचेत रहना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.