ETV Bharat / state

लालटेन जलाने के बाद बोले तेजस्वी- डबल इंजन की सरकार दे जवाब, कहां हैं 2 करोड़ रोजगार? - तेज प्रताप यादव

तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने 9 मिनट के कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित किया. पढ़ें तेजस्वी का पूरा बयान...

बिहार सरकार
बिहार सरकार
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 11:09 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान के बाद पटना के 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास पर लालटेन जलाकर बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद रहे. इसके बाद तेजस्वी मीडिया से मुखातिब हुए.

9 बजे 9 मिनट के कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवानों के संघर्षों के साथ राजद खड़ी है. सबसे ज्यादा युवा वाला राज्य बिहार है और ये बेरोजगारी का केंद्र बना है. डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद, बेरोजगारी बढ़ी है. तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन रोजगार नहीं मिला.

देखें वीडियो

नौजवानों को मिला धोखा- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जूट मिल, चीनी मिल, कॉटन मिल सबकुछ बंद हो गया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी साढ़े चार लाख नौकरी की बात करते हैं. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है. एसएससी और बीपीएससी के माध्यम से बहाली नहीं हो रही है. ग्रेजुएशन तीन साल में पूरा नहीं हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार से सवाल है कि वो बताएं कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया. बिहार में पलायन को रोकने के लिए क्या किया गया.

कैसे बनें आत्मनिर्भर ?
तेजस्वी ने कहा, 'डबल इंजन की सरकार कहती है आत्मनिर्भर बनें, लोगों के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में कोई कैसे आत्मनिर्भर बन सकता है. नीतीश कुमार की वर्चुअल और एक्चुअल रैलियां दोनों फ्लॉप रहीं. नीतीश कुमार ने लोगों को ठगने का काम किया है.'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अपने संबोधन के दौरान सिर्फ हमारे परिवार पर निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने तीन घंटे के संबोधन के दौरान उन्होंने ये नहीं बताया कि कैसे रोजगार मुहैया होंगे? फैक्ट्रियां कब लगेंगी. कैसे बिहार की गरीबी दूर होगी. करोड़ों लोगों के घर में लाइट होते हुए भी गरीबी का अंधेरा है.

'अधिकारी नहीं सुनते युवाओं की बात'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चल रही है. सरकार के अधिकारी युवाओं की नहीं सुनते. बेरोजगार युवा परेशान हैं.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान के बाद पटना के 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास पर लालटेन जलाकर बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद रहे. इसके बाद तेजस्वी मीडिया से मुखातिब हुए.

9 बजे 9 मिनट के कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवानों के संघर्षों के साथ राजद खड़ी है. सबसे ज्यादा युवा वाला राज्य बिहार है और ये बेरोजगारी का केंद्र बना है. डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद, बेरोजगारी बढ़ी है. तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन रोजगार नहीं मिला.

देखें वीडियो

नौजवानों को मिला धोखा- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जूट मिल, चीनी मिल, कॉटन मिल सबकुछ बंद हो गया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी साढ़े चार लाख नौकरी की बात करते हैं. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है. एसएससी और बीपीएससी के माध्यम से बहाली नहीं हो रही है. ग्रेजुएशन तीन साल में पूरा नहीं हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार से सवाल है कि वो बताएं कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया. बिहार में पलायन को रोकने के लिए क्या किया गया.

कैसे बनें आत्मनिर्भर ?
तेजस्वी ने कहा, 'डबल इंजन की सरकार कहती है आत्मनिर्भर बनें, लोगों के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में कोई कैसे आत्मनिर्भर बन सकता है. नीतीश कुमार की वर्चुअल और एक्चुअल रैलियां दोनों फ्लॉप रहीं. नीतीश कुमार ने लोगों को ठगने का काम किया है.'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अपने संबोधन के दौरान सिर्फ हमारे परिवार पर निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने तीन घंटे के संबोधन के दौरान उन्होंने ये नहीं बताया कि कैसे रोजगार मुहैया होंगे? फैक्ट्रियां कब लगेंगी. कैसे बिहार की गरीबी दूर होगी. करोड़ों लोगों के घर में लाइट होते हुए भी गरीबी का अंधेरा है.

'अधिकारी नहीं सुनते युवाओं की बात'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चल रही है. सरकार के अधिकारी युवाओं की नहीं सुनते. बेरोजगार युवा परेशान हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.