पटना: आम बजट 2019 के पेश होने के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बजट को छलावा और ठगने वाला करार दिया. वहीं, उन्होंने स्पेशल स्टेट कैटगरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. इस पर बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि बजट का भाषण अंग्रेजी में था इसलिए राबड़ी जी ने उसे नहीं देखा होगा.
स्पेशल स्टेटस कैटगरी को लेकर राबड़ी देवी के बयान के पर डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट पूरे देश का है. इसमें किसी राज्य का उल्लेख नहीं किया जाता.
राबड़ी देवी जी बजट को देखे और पढ़ें.-सुमो
- क्योंकि बजट भाषण अंग्रेजी में था इसलिए उन्होंने देखा ही नहीं है.
- 2 घंटे का भाषण, ना तो उन्होंने देखा और ना ही उन्होंने समझा.
- ये केंद्रीय बजट है. इसमें किसी राज्य का उल्लेख नहीं होता है.
- ये पूरे देश के लिए बजट है.
- लोगों को ये समझना चाहिए.
क्या बोलीं थी राबड़ी देवी
- बेकार है बजट- राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आम बजट को पूरी तरह बेकार का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए कोई फायदे की बात का प्रस्ताव नहीं किया गया है. बजट से साफ है कि सभी क्षेत्रों में निजीकरण हो रहा है और आम लोग महंगाई की मार और झेलेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों और कंपनियों के लिए काम करती है. इस बजट से मोदी ने जनता को ठगने का काम किया है.'
- 'बिहार को किया गया नजरअंदाज'
राबड़ी ने कहा, 'यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है. इसमें बिहार को नजरअंदाज किया गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था, लेकन नहीं दिया गया.'
- जब तक ये जोड़ी रहेगी, होगा अपराध- राबड़ी
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में क्राइम का बढ़ गया है, सुशासन की सरकार में आए दिन लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मंगल पांडेय और नीतीश कुमार रहेंगे तब तक क्राइम होता रहेगा.