पटना: राजधानी पटना के नए वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उपेंद्र कुमार शर्मा ज्वाइनिंग के अगले दिन से ही कानून व्यवस्था की समीक्षा करने में जुट गए हैं. इस क्रम में वो मसौढ़ी थाना पहुंचे. यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. वहीं, उपेंद्र कुमार शर्मा ने मसौढ़ी अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ बैठक कर सख्त दिशा निर्देश दिए.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें अभी कार्यभार संभाले दो दिन हुए हैं. ऐसे में वो पहले सभी थानेदारों से क्राइम कंट्रोल को लेकर बात कर रहे हैं. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पटना काफी बड़ा जिला है. राज्य की राजधानी होने के चलते जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर कार्य करेगा. बैठक के बारे में बताते हुए एसएसपी ने कहा कि सभी थानादारों को सख्त हिदायत दी गई है.
एक हफ्ते में हो जाए गिरफ्तारियां-एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल और पुराने केसों का अति शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया है. प्रतिदिन छापेमारी और पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हत्या, लूट, बलात्कार, साम्प्रदायिक हिंसा को रोकना उनका मुख्य लक्ष्य है. जिस भी क्राइम की एफआईआर थाना में दर्ज हो गई है, उन केसों में गिरफ्तारी एक हफ्ते के भीतर में हो जानी चाहिए. ताकि, अपराध की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में डर कायम हो सके.
- एसएसपी ने कहा कि राजधानी पटना में जितने भी अपराधी न्यायालय से बेल पर रिहा हैं, उनकी निगरानी के लिए भी एक विशेष टीम का गठन जल्द ही किया जाएगा. ताकि भविष्य में वो किसी और अपराध की घटना को अंजाम न दे सकें.
साल के पहले दिन ही बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए इसी क्रम में पटना के एसएसपी की कमान आईपीएस उपेंद्र कुमार शर्मा को सौंपी गई. उपेंद्र लगातार एक्शन में दिख रहे हैं.
उपेंद्र कुमार शर्मा के बारे में...
- उपेंद्र कुमार शर्मा मूलत: सिवान के रहने वाले हैं.
- आईपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा ने झारखंड के धनबाद के सिंदरी से प्राथमिक शिक्षा हासिल की है.
- इसके बाद उन्होंने बड़ोदरा (गुजरात) की एमएस यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
- 2008 में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा दी और देश में 125वीं रैक लाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने.
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग भभुआ एएसपी के रूप में हुई.
- इसके बाद उन्होंने पटना का सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया.
- करीब पांच महीने बाद उन्हें जमुई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
- इसके बाद उन्हें दरभंगा का एसएसपी बनाया गया.
- उपेंद्र औरंगाबाद और बक्सर में एसपी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रह चुके हैं.