पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान को लेकर कहा कि इन चारों जगह सीटें हम एनडीए से वापस ले रहे हैं. बता दें कि आज बिहार में जिन चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां पहले एनडीए काबिज थी.
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा की चारों सीटों पर, जहां आज चुनाव हो रहे हैं, वहां महागठबंधन की जीत तय है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि जिन चारों सीटों पर चुनाव हो रहे है, वो बीजेपी के खाते से निकल जाएंगी. राजद नेता ने कहा कि जिस तरह के रूझान आ रहे हैं, उससे सब साफ हो गया है.
पीएम मोदी पर हमला
राजद नेता ने कहा कि पीएम मोदी फौज के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ये कैसा पीएम है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन की इस बार जीत तय है. बिहार में हर वर्ग का आदमी मौजूदा सरकार से त्रस्त है. सत्ता परिवर्तन होगा.
यहां है एनडीए की सरकार
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत आज 4 लोकसभा सीटों औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा में चुनाव हो रहे हैं. इस मतदान पर एनडीए समेत महागठबंधन अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रहा है. अब ये तो आने वाली 23 मई की तारीख ही तय करेगी कि किसका दावा सच होता है.