ETV Bharat / state

सुशांत केस : SC के फैसले पर संजय जायसवाल ने जाहिर की खुशी, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत फैसले पर सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. बिहार बीजेपी ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द न्याय की बात कही है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:30 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस पर सीबीआई जांच को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अब न्याय की उम्मीद जगी है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने तो इस मामले को पूरी तरह रफा-दफा करने का मन बना लिया था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे प्रकरण में जिस तरह का व्यवहार किया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. महाराष्ट्र सरकार ना जाने क्यों सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या करार देने पर तुली थी. शुरू से ही वह इस दिशा में काम कर रहे थे और सीबीआई जांच का विरोध भी कर रहे थे. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमें न्याय की उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले में जल्द जांच करके सही तथ्य सामने लाएगी.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
  • बिहार की अस्मिता का सवाल था. अस्मिता की लड़ाई थी.
  • बिहार के अफसरों के साथ हुआ दुर्व्यवहार चिंतनीय था.
  • कोर्ट के आभारी हैं कि न्याय के लिए उचित फैसला दिया.
  • महाराष्ट्र सरकार की भूमिका निंदनीय रही.
  • कोई राज्य सरकार दूसरे राज्य की सरकार से ऐसे व्यवहार नहीं करती.
  • मीडिया ने सबसे अहम भूमिका निभाई, उसके लिए मीडिया को भी आभार
  • बिहार सरकार को भी धन्यवाद देता हूं.

देवेंद्र फडणवीस को बिहार बीजेपी प्रभारी
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार प्रभारी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सुशांत मामले को राजनीतिक रूप से नहीं दिख जोड़ना चाहिए. हम सिर्फ इतना जानते हैं कि अब सीबीआई जांच होने से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने आ सकेगा.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस पर सीबीआई जांच को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अब न्याय की उम्मीद जगी है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने तो इस मामले को पूरी तरह रफा-दफा करने का मन बना लिया था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे प्रकरण में जिस तरह का व्यवहार किया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. महाराष्ट्र सरकार ना जाने क्यों सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या करार देने पर तुली थी. शुरू से ही वह इस दिशा में काम कर रहे थे और सीबीआई जांच का विरोध भी कर रहे थे. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमें न्याय की उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले में जल्द जांच करके सही तथ्य सामने लाएगी.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
  • बिहार की अस्मिता का सवाल था. अस्मिता की लड़ाई थी.
  • बिहार के अफसरों के साथ हुआ दुर्व्यवहार चिंतनीय था.
  • कोर्ट के आभारी हैं कि न्याय के लिए उचित फैसला दिया.
  • महाराष्ट्र सरकार की भूमिका निंदनीय रही.
  • कोई राज्य सरकार दूसरे राज्य की सरकार से ऐसे व्यवहार नहीं करती.
  • मीडिया ने सबसे अहम भूमिका निभाई, उसके लिए मीडिया को भी आभार
  • बिहार सरकार को भी धन्यवाद देता हूं.

देवेंद्र फडणवीस को बिहार बीजेपी प्रभारी
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार प्रभारी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सुशांत मामले को राजनीतिक रूप से नहीं दिख जोड़ना चाहिए. हम सिर्फ इतना जानते हैं कि अब सीबीआई जांच होने से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने आ सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.