पटना: केंद्र सरकार ने मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यावद, राजीव प्रताप रूडी और पप्पू यादव समेत कई नेताओं के सुरक्षा में कमी की है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने विरोध किया है. आरजेडी नेता का कहना है कि सरकार ने द्वेष की भावना से लालू यादव की सुरक्षा में कमी की गई है.
'लोकप्रिय नेता हैं लालू यादव'
आरजेडी नेता सुबोध कुमार ने कहा कि लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनहोंने जनता की खूब सेवा की है और वे लोकप्रिय नेता भी हैं. ऐसे में जनता को उनकी जरुरत है. उनकी सुरक्षा में कमी नहीं करनी चाहिए थी.
रांची में है लालू यादव
बता दे कि लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले सजा काट रहे हैं. तबीयत नासाज होने के कारण वह रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं, विपक्ष का सरकार पर आरोप भी है कि सरकार उन्हें किसी से मिलने भी नहीं दे रही है.