पटना: सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के उस फैसले पर मुहर लगा दी है, जिसमें नीतीश कुमार को सीताराम सिंह हत्याकांड मामले से बरी कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एक तरफ जहां नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू ने राहत की सांस ली है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, लेकिन अभी जनता का आना फैसला बाकी है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है, वह हम सब को स्वीकार करना चाहिए. लेकिन नीतीश कुमार के लिए फिलहाल राहत वाली कोई बात नहीं है. राजद नेता ने कहा कि इसी साल जनता का फैसला आना है. उसमें नीतीश कुमार नहीं बच सकते. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत का फैसला आना बाकी है. जनता का फैसला निश्चित तौर पर नीतीश कुमार के खिलाफ आएगा.
चुनावी बयानबाजी तेज
विधानसभा चुनाव 2020 को कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में विपक्ष जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है, उससे इतना तो साफ है कि आने वाले वक्त में भले ही हत्याकांड से बरी होकर नीतीश कुमार राहत महसूस करें. लेकिन विपक्ष उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा.
- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर विपक्ष ने करारा हमला बोला है. बता दें कि इस मामले की जांच कर रहे 24 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
पढ़ें पूरी रिपोर्ट- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस का क्या होगा? बदले गए CBI अधिकारी