पटना: राजधानी पटना में विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जदयू के राज्यसभा सांसद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का नाम सुनते ही भड़क उठे. सीएए (नागरिकता कानून) पर प्रशांत किशोर के किए गए ट्वीट को लेकर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जदयू पहले ही दोनों सदनों में इसका समर्थन कर चुकी है. कोई क्या कहता है. इसका कोई मतलब नहीं है.
छात्र जदयू के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं. आप उसका विरोध करें. सीएए को लेकर संसद के दोनों सदनों में जदयू का समर्थन है. वही प्रशांत किशोर के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर आरसीपी ने कहा कि पार्टी की जो लाइन है. वह मैंने आपको बता दी. कौन क्या बोल रहा है. इस से मतलब नहीं है.
आप जानें पीके क्या हैं- आरसीपी सिंह
प्रशांत किशोर के ट्वीट को लेकर जब उनसे पूछा गया कि पीके पार्टी में कुछ नहीं हैं क्या? तो इसपर आरसीपी सिंह ने फिर अपना बयान दोहराया. वहीं, उन्होंने कहा कि कौन क्या है ये आप लोग जानों, जिसका जो मन हो रहा है. वो बोल रहा है. फिलहाल, जदयू नागरिकता कानून का समर्थन कर चुकी है.
- प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद जदयू नेता सीएए के समर्थन की बात करते हुए पार्टी लाइन की बात कर रहे हैं. दूसरी ओर प्रशांत किशोर इसी पार्टी लाइन को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अभी तक सीएम नीतीश कुमार ने पीके के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. देखना होगा कि प्रशांत किशोर के ट्वीट पर जदयू क्या रिट्वीट करती है.