पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव राजधानी में जलजमाव को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ है. बीजेपी सांसद ने बताया कि अधिकारियों की ओर से पैसे खर्च करने में भी कोताही बरती जाती है.
ईटीवी भारत संवाददाता अरविंद राठौर ने रामकृपाल यादव से जल जमाव का मुख्य कारण भी पूछा. इसका जवाब देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि आबादी के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर सही नहीं है. वहीं, जल निकासी की वजह से ऐसा हुआ है.
सवाल- क्या अधिकारियों से नेताओं का समन्वय नहीं है?
इस बाबत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल ने जवाब देते हुए कहा कि नगर निगम की तो यही स्थिति है. उन्होंने बताया कि पहले के अधिकारी तो शहर के विकास को भी इग्नोर किया करते थे. नगर निगम को काफी पैसा दिया गया है. लेकिन, वे खर्च ही नहीं करते हैं. पॉलिसी बनाने वाला प्रतिनिधि होता है. विकास में खर्च करने का काम अधिकारियों का होता है. बीजेपी सांसद ने साफ कहा कि नगर निगम की ओर से घोर लापरवाही हुई है.
कहां हैं आनंद किशोर?
पटना में आई बाढ़ के दौरान आनंद किशोर कहीं दिखाई नहीं दे रहे. इस सवाल पर रामकृपाल यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो कहां है.
नक्शा लापता है...
पटना का नक्शा लापता होने पर रामकृपाल यादव ने कहा कि अगर शहर का नक्शा गायब है. यह चिंता का विषय है. पूरी बातचीत के दौरान रामकृपाल यादव ने स्पष्ट कर दिया कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते हैं. इसके चलते पटना की ऐसी स्थिति हुई है. हाल ही में राजद विधायक का इस संदर्भ में भी एक वीडियो वायरल किया हुआ था. जिसमें आपदा प्रबंधन अधिकारी उन्हें टाइम न देने की बात पर सफाई देते हुए दिखाई दे रहे थे.