पटना: प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने नाराजगी जताई है. पुलिस और शिक्षकों के बीच हुई इस झड़प के लिए पप्पू यादव ने सरकार को दोषी बताया. उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. हमारी सरकार में भागीदारी होती तो शिक्षकों की शर्ते मानी जाती.
'जनता की अदालत में हो नेताओं को सजा'
पप्पू यादव ने नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में इन सभी नेताओं को सजा की जरूरत है. बिना नाम लिए उन्होंने नोताओं को मौत का सौदागर बताया. पप्पू ने कहा कि ये नेता बिहार और राष्ट्र को बर्बाद करने में लगे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर किसी पर लाठियां चली, तो क्या सीएम को इस बात की जानकारी नहीं थी.
सुशील मोदी पर कसा तंज
जाप नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम पर जमकर प्रहार किया. पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में लाठियां चल रही थी और सुशील मोदी फिल्म देखने में लगे थे. बिहार में मौत का सिलसिला चल रहा है. लेकिन, कई लोग ऋतिक रोशन के साथ डांस करने गए थे.
विपक्ष पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष तो पहले ही खत्म हो चुका है. उस पर कुछ बोलने की जरुरत नहीं है.
क्या है मामला ?
बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद शिक्षकों ने विधानसभा को घेरने की कोशिश की. शिक्षकों की उग्र भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष बल की मदद से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. उसके बाद भी भीड़ काबू नहीं हुई. तब पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.