पटना : जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस साल पटना का कोई भी इलाका अगर जलमग्न होता है, तो बिहार सरकार के मुखिया के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्रियों की भी खैर नहीं. दरअसल, पप्पू यादव पटना के सैदपुर स्थित संप हाउस उसका निरीक्षण करने पहुंचे थे.
मीडिया से मुखातिब होते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि पिछले वर्ष बारिश के बाद पटना के कई इलाके जलमग्न हुए थे. इसके चलते कई लोगों की मौत भी हुई. अगर, इस वर्ष राजधानी पटना के इलाकों में बारिश का पानी लगता है और इससे अगर एक भी मौत होती है. तो जन अधिकार पार्टी बिहार सरकार और उनके मंत्रियों से उनके मौत का हिसाब लेने से नहीं चुकेगी.
पप्पू यादव का ऐलान
वहीं, जाप संरक्षक पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि अगर इस वर्ष पटना के निचले इलाके या अन्य कोई इलाके जलमग्न होते हैं. तो वो फिर से मदद करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस साल भी लोगों की मदद करने के लिए उनकी जेसीबी तैयार है. पिछले साल उन्होंने लोगों की मदद जिस तरह की थी. इस बार भी वो उनकी मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें: बोले थे- 'फिर आएंगे, तो अच्छे से करेंगे बात', कहां चले गए तुम सुशांत ?
यह भी पढ़ें: बिहार में चल रहे क्वारंटाइन सेंटर बंद, तो क्या सच में गिरेगा कोरोना का ग्राफ ?