पटनाः जिले में हुए जलजमाव को लेकर बिहार सरकार पर जिस तरह से गिरिराज सिंह लगातार हमला कर रहे हैं, ऐसे में अब उनकी ही पार्टी के विधायक उनका साथ छोड़ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने साफ तौर पर कहा कि गिरिराज हमारे पार्टी के नेता नहीं हैं. वह जो बोलते हैं वह पार्टी का बयान नहीं होता. जेडीयू और बीजेपी आज भी साथ-साथ हैं, कहीं कोई विवाद नहीं है.
अलग-थलग पड़े गिरिराज सिंह
बिहार सरकार पर लगातार हमलावर होते गिरिराज सिंह पार्टी में भी अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं. कल तक सरकार को आइना दिखाने वाले गिरिराज सिंह को पार्टी के ही एमएलसी और प्रवक्ता ने आइना दिखा दिया है. पार्टी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि गिरिराज सिंह आइना लेकर चलते हैं, तो उनसे ही आइना के बारे में पूछिए. वह हमारे पार्टी के नेता नहीं हैं. वह मिनिस्टर हो सकते हैं.
'बीजेपी में कहीं कोई खींचतान नहीं'
नवल किशोर यादव ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी में कहीं कोई खींचतान नहीं है. हमारी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि प्राकृतिक आपदा में मदद करें. प्राकृतिक आपदा पर किसी का भी बस नहीं है.
हम पार्टी ने भी ली चुटकी
वहीं, जेडीयू और बीजेपी के आपसी खींचतानी पर विपक्षी पार्टी हम ने भी चुटकी ली है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि दोनों के बीच खींचतान सिर्फ आई वाश है. जलजमाव से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए यह सब बयानबाजी की जा रही है, ताकि लोगों का गुस्सा अपने आप कम हो जाए और फिर से लूट शुरू की जाए. यह लोग जनता के हित के लिए नहीं सिर्फ सत्ता के लिए हैं.