पटना: सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला दिया है. इसमें सरकार की अनिवार्यता को सुप्रीम कोर्ट के फैसले में समाप्त कर दिया गया. इसके बाद देश में राजनीति गरमा गई है. संसद में सोमवार को कमोबेश सभी राजनीतिक दलों ने इस फैसले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी.
वहीं इस मामले में कांग्रेस का मानना है कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र कर देश की जनता को उलझा कर रखना चाहती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस षड्यंत्र कर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस हमेशा से आरक्षण की हिमायती रही है और सरकार के इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देगी. कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का मानना है कि आरक्षण हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है, जो आज भी पिछले और नीचे के पायदान पर खड़ा है.
आरएसएस की डिमांड
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने ही गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है. समय-समय पर आरएसएस आरक्षण में बदलाव की बात करती है. आरएसएस का मानना है कि आरक्षण का फिर से आंकलन कर उसमें समय के अनुरूप बदलाव करना चाहिए.