पटना: एग्जिट पोल आने के बाद तमाम विपक्षी दल इसे गलत साबित करने में लगे हैं. इसी बीच कांग्रेस और राजद सहित सभी विपक्षी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं.
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि मनायी गई. इस अवसर पर प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता मुख्यालय पहुंचे. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश उनके बलिदानों को नहीं भूलेगा. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई आदर्श काम किए थे. इसमें आईटी और युवाओं से जुड़े हुए कई बड़े फैसले हैं.
'सत्ता पक्ष हमारा मनोबल तोड़ना चाहता है'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष हमारा मनोबल तोड़ना चाहती है. लेकिन किसी भी हालात में ऐसा होने वाला नहीं है. ईवीएम को लेकर कई शिकायतें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. समय आने पर इसका भी जवाब दिया जाएगा.
'किसी के बहकावे में नहीं आना है'
मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के तमाम उम्मीदवारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी गलत बयानबाजी या बहकावे में ना आएं. मतगणना केंद्र पर मुस्तैदी से डटे रहें. झा ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग गलत अफवाह फैलाकर चाहते हैं कि महागठबंधन या विपक्ष के उम्मीदवार मतगणना केंद्रों पर पहुंचे ही नहीं. लेकिन सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि मतगणना सेंटर और उसके आसपास के इलाके में रहें और पैनी नजर रखें.