नई दिल्ली/पटना: सुशांत राजपूत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मुझे जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. उसमें उनकी टाइम ऑफ डेथ यानी मौत का समय नहीं दर्शाया गया है. इसपर मुंबई पुलिस और पीएम करने वाले कूपर हॉस्पिटल को जवाब देना पड़ेगा.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा समय हो गया है. ऐसे में सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं, हर रोज इस मामले पर कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में लिखित एफआईआर दर्ज करवायी है. इस एफआईआर के बाद ईडी भी मामले की जांच कर रही है.
विकास सिंह ने उठाए सवाल
केके सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है कि जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैंने देखी है, उसमें मौत के समय का जिक्र नहीं है. ये महत्वपूर्ण जानकारी है. इससे पुष्टि होती है कि क्या सुशांत की मौत के बाद उन्हें लटकाया गया या लटकने के बाद उनकी मौत हुई. इसके साथ ही उन्होंने कई बातें कहीं.
सुशांत केस
- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित घर पर हुआ.
- उनकी मौत को लेकर फैन्स से लेकर फैमिली मेंबर तक आश्चर्यचकित हैं.
- महाराष्ट्र पुलिस ने 14 जून को डिक्लेयर कर दिया था कि सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. लेकिन मुंबई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की, जिसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
- सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवायी.
- इस एफआईआर में रिया चकवर्ती और उनके परिजनों को नामजद किया गया है.
- इसके बाद से मामला और हाईलाइटेड हुआ है.