ETV Bharat / state

#PatnaFloods : बोले कुमार विश्वास- 'कुशासन' के लिए शर्मिंदा हों, इसे प्रकृति का कोप न बताएं - पटना में बारिश

कवि कुमार विश्वास ने लिखा कि प्रशासन की काहिली के कारण त्राहि-त्राहि कर रहे शहर की इस हालत पर अपने सरकार को अपने कुशासन के लिए शर्मिंदा होना चाहिए.

statement of kumar vishwas and ajay alok on patna floods
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 11:12 PM IST

पटना: मूसलाधार बारिश के बाद पटना की सड़कें जलमग्न हो गईं. राजधानी में बाढ़ की स्थिति है. वहीं, कई जिलों भी जलमग्न हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पटना फ्लड्स और पटना रेंस ट्रेंड टॉप पर है. इसी ट्रेंड का इस्तेमाल करते हुए प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रशासन की काहिली के कारण त्राहि-त्राहि कर रहे शहर की इस हालत पर अपने “कुशासन” के लिए शर्मिंदा होने की बजाय इसे “प्रकृति का कोप” कहकर निकल लेना न केवल अशोभनीय है अपितु संवेदनहीन भी है ! ईश्वर राजधानी में जमा इस अपार पानी की कुछ बूँदे राजनीति की आंखों को भी बख़्शे'

कवि कुमार विश्वास ने इसके ट्वीट के साथ राजधानी पटना की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये रहा उनका ट्वीट...

डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट
डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट

क्या बोले अजय आलोक...
वहीं, जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए अपने आवास के बाहर का वीडियो जारी किया है. उन्होंने लिखा,'जब इंद्र बरसते हैं, तो ऐसा ही नजारा होता है. पूरा पटना डूब गया है. सारी जनता एक-दूसरे का सहयोग करे. मुश्किल समय हैं लेकिन साथ में कट जाएगा.'

  • जब इंद्र बरसते हैं तो ऐसा ही नज़ारा होता हैं । पूरा पटना डूब गया हैं । सारी जनता एक दूसरे का सहयोग करे । मुश्किल समय हैं लेकिन साथ में कट जाएगा pic.twitter.com/DgPEbUKmw1

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतीश कुमार के बयान पर निशाना...
डॉ. कुमार विश्वास ने नीतीश कुमार के बयान पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को आपात बैठक के बाद कहा था कि लोगों को भी अपना मन और हौसला थोड़ा बुलंद रखना चाहिए. नेचर किसी के हाथ में नहीं है. यहां तक कि मौसम विज्ञान भी सुबह कुछ कहता है और दोपहर तक बात बदल जाती है. ऐसी परिस्थिति में हिम्मत से काम लेने की जरूरत है.

क्या बोले सीएम नीतीश

पटना: मूसलाधार बारिश के बाद पटना की सड़कें जलमग्न हो गईं. राजधानी में बाढ़ की स्थिति है. वहीं, कई जिलों भी जलमग्न हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पटना फ्लड्स और पटना रेंस ट्रेंड टॉप पर है. इसी ट्रेंड का इस्तेमाल करते हुए प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रशासन की काहिली के कारण त्राहि-त्राहि कर रहे शहर की इस हालत पर अपने “कुशासन” के लिए शर्मिंदा होने की बजाय इसे “प्रकृति का कोप” कहकर निकल लेना न केवल अशोभनीय है अपितु संवेदनहीन भी है ! ईश्वर राजधानी में जमा इस अपार पानी की कुछ बूँदे राजनीति की आंखों को भी बख़्शे'

कवि कुमार विश्वास ने इसके ट्वीट के साथ राजधानी पटना की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये रहा उनका ट्वीट...

डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट
डॉ. कुमार विश्वास का ट्वीट

क्या बोले अजय आलोक...
वहीं, जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए अपने आवास के बाहर का वीडियो जारी किया है. उन्होंने लिखा,'जब इंद्र बरसते हैं, तो ऐसा ही नजारा होता है. पूरा पटना डूब गया है. सारी जनता एक-दूसरे का सहयोग करे. मुश्किल समय हैं लेकिन साथ में कट जाएगा.'

  • जब इंद्र बरसते हैं तो ऐसा ही नज़ारा होता हैं । पूरा पटना डूब गया हैं । सारी जनता एक दूसरे का सहयोग करे । मुश्किल समय हैं लेकिन साथ में कट जाएगा pic.twitter.com/DgPEbUKmw1

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतीश कुमार के बयान पर निशाना...
डॉ. कुमार विश्वास ने नीतीश कुमार के बयान पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को आपात बैठक के बाद कहा था कि लोगों को भी अपना मन और हौसला थोड़ा बुलंद रखना चाहिए. नेचर किसी के हाथ में नहीं है. यहां तक कि मौसम विज्ञान भी सुबह कुछ कहता है और दोपहर तक बात बदल जाती है. ऐसी परिस्थिति में हिम्मत से काम लेने की जरूरत है.

क्या बोले सीएम नीतीश
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.