पटना: प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है. यही कारण है कि चुनाव प्रचार में उन्हें तरह-तरह के हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं. पीएम मोदी के वाराणसी के रोड शो पर मांझी ने कहा कि काम नहीं किया तभी तो रोड शो करना पड़ रहा है. वो फिर से जनता को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं.
हम अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब कुछ जान चुकी है. जनता अब इस के झांसे में नहीं आने वाली है. एक सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशी सभी सीटों पर जीत रहे हैं और यही कारण है कि एनडीए के नेताओं में बेचैनी हो रही है. एनडीए के नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. साथ ही फिर से उन्होंने एक बार दावा किया कि बिहार में लोग नरेंद्र मोदी को नकार चुके हैं.
जनता अलविदा करेगी- मांझी
मांझी ने कहा कि जनता अब जल्दी से जल्दी पीएम मोदी को विदा करना चाहती है. इसके लिए चाहे वो रोड शो कर लें या कोई और हथकंडा अपना लें. उनकी विदाई तय हो गई है. वहीं, दरभंगा में दिए गए बयान को लेकर मांझी ने कुछ भी बोलने से मना करते हुए कहा देश की जनता सब कुछ जान रही है. कुछ कहने की जरूरत नहीं है.