पटना: पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शत्रुघ्न सिन्हा के जिन्ना वाले बयान पर कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत बात है. उन्होंने कहा उस समय कांग्रेस गांधी और जिन्ना की पार्टी थी. वहीं, मांझी ने कन्हैया की प्रचारक शेहला रशीद के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
जीतन राम मांझी ने कहा कि जिन्ना ने अलग देश पाकिस्तान बनाने का काम किया. इससे हम कमजोर हुए थे. मांझी ने कहा कि महात्मा गांधी और जिन्ना दोनों स्वतंत्रता सेनानी थे. मांझी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी की वकालत करते हैं.
शेहला रशीद पर बोले मांझी
बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार की प्रचारक शेहला रशीद के विवादित बयान पर जब जीतन राम मांझी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया. लेकिन चलते-चलते उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है.