ETV Bharat / state

वैशाली गोलीबारी कांड पर JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान 'प्रशासन तत्पर' - उमेश कुशवाहा का बयान

बिहार के वैशाली में गोलीकांड की घटना सामने आने के बाद से राजनीति तेज हो गई है. घटना पर अब JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Statement of Umesh Kushwaha
Statement of Umesh Kushwaha
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:58 PM IST

पटना: बिहार के वैशाली गोलीबारी कांड (Firing Case In Vaishali) और पटना के छात्रावास में हुई मारपीट की घटना पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) का बयान सामने आया है. घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाएं कहीं-कहीं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. बता दें कि इस मामले में आरोपियों का सीसीटीवी भी मिला है जिसमें वो गोली बरसाते हुए दिख रहे हैं.

पढ़ें-वैशाली फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, CCTV में गोली बरसाते दिखे बदमाश

"अभी बेगूसराय वाली घटना में भी किस तरह से साजिश हुई सब ने देखा है. लोग साजिश के भी शिकार हो रहे हैं लेकिन हमारी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. ना तो हम किसी को फंसाते हैं ना किसी को बचाते हैं जो भी दोषी होंगे बख्से नहीं जाएंगे."-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जदयू

फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज: गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के मरई रोड स्थित अजय कुमार के घर के सामने फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा बतागया है कि अजय कुमार के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई है लेकिन अजय कुमार के घर के सामने लगे सीसीटी और आसपास के सीसीटीवी में ऐसा कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है. जिससे यह प्रतीत हो कि उनके घर को निशाना बनाकर फायरिंग किया गया है.

राघव दयाल को सौंपा गया जांच का जिम्मा: बता दें कि फायरिंग मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) को दिया गया है. राघव दयाल मौके पर पुलिस बल के साथ जांच करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीसीटीवी के वीडियो का मुआयना किया. हालांकि, सीसीटीवी में बाइक सवार अपराधी स्पष्ट तौर से दिखाई नहीं दे रहा है. बावजूद उसके आधार पर वैज्ञानिक तकनीक से जांच करने में पुलिस जुट गई है.

क्या है मामला: रविवार को बाइक सवार अपराधियों ने वैशाली के मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. बेगूसराय के बाद हाजीपुर में भी अपराधियों ने दहशत फैला दिया. पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी.


बेगूसराय में भी हुई ऐसी घटना: बेगूसराय में जिस प्रकार से गोलीबारी की घटना हुई उसी तरह वैशाली में भी घटना सामने आई है. बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के नेता लगातार कह रहे हैं कि बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी हो गई है, लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगलराज नहीं जनता राज की बात कही थी. लेकिन जिस प्रकार से लगातार घटनाएं हो रही है सरकार की मुश्किल जरूर बढ़ती नजर आ रही है.


पढ़ें-बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

पटना: बिहार के वैशाली गोलीबारी कांड (Firing Case In Vaishali) और पटना के छात्रावास में हुई मारपीट की घटना पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) का बयान सामने आया है. घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाएं कहीं-कहीं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. बता दें कि इस मामले में आरोपियों का सीसीटीवी भी मिला है जिसमें वो गोली बरसाते हुए दिख रहे हैं.

पढ़ें-वैशाली फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, CCTV में गोली बरसाते दिखे बदमाश

"अभी बेगूसराय वाली घटना में भी किस तरह से साजिश हुई सब ने देखा है. लोग साजिश के भी शिकार हो रहे हैं लेकिन हमारी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. ना तो हम किसी को फंसाते हैं ना किसी को बचाते हैं जो भी दोषी होंगे बख्से नहीं जाएंगे."-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जदयू

फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज: गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के मरई रोड स्थित अजय कुमार के घर के सामने फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा बतागया है कि अजय कुमार के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई है लेकिन अजय कुमार के घर के सामने लगे सीसीटी और आसपास के सीसीटीवी में ऐसा कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है. जिससे यह प्रतीत हो कि उनके घर को निशाना बनाकर फायरिंग किया गया है.

राघव दयाल को सौंपा गया जांच का जिम्मा: बता दें कि फायरिंग मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) को दिया गया है. राघव दयाल मौके पर पुलिस बल के साथ जांच करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीसीटीवी के वीडियो का मुआयना किया. हालांकि, सीसीटीवी में बाइक सवार अपराधी स्पष्ट तौर से दिखाई नहीं दे रहा है. बावजूद उसके आधार पर वैज्ञानिक तकनीक से जांच करने में पुलिस जुट गई है.

क्या है मामला: रविवार को बाइक सवार अपराधियों ने वैशाली के मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. बेगूसराय के बाद हाजीपुर में भी अपराधियों ने दहशत फैला दिया. पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी.


बेगूसराय में भी हुई ऐसी घटना: बेगूसराय में जिस प्रकार से गोलीबारी की घटना हुई उसी तरह वैशाली में भी घटना सामने आई है. बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के नेता लगातार कह रहे हैं कि बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी हो गई है, लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगलराज नहीं जनता राज की बात कही थी. लेकिन जिस प्रकार से लगातार घटनाएं हो रही है सरकार की मुश्किल जरूर बढ़ती नजर आ रही है.


पढ़ें-बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.