ETV Bharat / state

लोहिया की पुण्यतिथि पर बोले JDU विधायक- समाजवादी विचारधारा के अंतिम चिराग हैं नीतीश कुमार - patna news

ललन पासवान ने कहा कि दबे कुचले की लड़ाई लड़ने वालों के लिए बिहार एक पाठशाला रहा है. आने वाले समय में इन विरासत को संभालने वाला कोई और नजर नहीं आ रहा है.

ललन पासवान, जदयू एमएलए
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 4:23 PM IST

रोहतास: जदयू के विधायक ललन पासवान ने कहा है कि समाजवाद की विचारधारा का अंतिम चिराग अगर कोई है तो वह सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए ललन पासवान ने कहा कि समाजवाद, पिछड़ावाद, दलितवाद का देश में अगर कोई रहबर बचा है, तो वह सिर्फ नीतीश कुमार हैं.

ललन पासवान ने कहा कि अब तो समाजवाद के सूरज का आखिरी चिराग कोई है तो वो नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव तो रांची जेल में हैं. वहीं, मुलायम सिंह यादव बीमार रहते हैं. वहीं, पीएम मोदी 74 आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. आगे क्या होगा मैं नहीं जानता हूं.

ललन पासवान, जदयू एमएलए

कौन हमारी बात करेगा...
ललन पासवान ने कहा कि समाजवाद की विचारधारा का एक ही वाहक नीतीश कुमार बचा है. सामाजिक न्याय की बात करें तो ऐसा लगता है कि कौन हमारी बात करेगा, हमारा गला भर आता है. दक्षिणी भारत से लेकर उत्तरी भारत तक कोई अगर समाजवाद का विचारक बचा है तो वो सिर्फ नीतीश कुमार हैं. क्योंकि दबे कुचले की लड़ाई लड़ने वालों के लिए बिहार एक पाठशाला रहा है. आने वाले समय में इन विरासत को संभालने वाला कोई और नजर नहीं आ रहा है.

रोहतास: जदयू के विधायक ललन पासवान ने कहा है कि समाजवाद की विचारधारा का अंतिम चिराग अगर कोई है तो वह सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए ललन पासवान ने कहा कि समाजवाद, पिछड़ावाद, दलितवाद का देश में अगर कोई रहबर बचा है, तो वह सिर्फ नीतीश कुमार हैं.

ललन पासवान ने कहा कि अब तो समाजवाद के सूरज का आखिरी चिराग कोई है तो वो नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव तो रांची जेल में हैं. वहीं, मुलायम सिंह यादव बीमार रहते हैं. वहीं, पीएम मोदी 74 आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. आगे क्या होगा मैं नहीं जानता हूं.

ललन पासवान, जदयू एमएलए

कौन हमारी बात करेगा...
ललन पासवान ने कहा कि समाजवाद की विचारधारा का एक ही वाहक नीतीश कुमार बचा है. सामाजिक न्याय की बात करें तो ऐसा लगता है कि कौन हमारी बात करेगा, हमारा गला भर आता है. दक्षिणी भारत से लेकर उत्तरी भारत तक कोई अगर समाजवाद का विचारक बचा है तो वो सिर्फ नीतीश कुमार हैं. क्योंकि दबे कुचले की लड़ाई लड़ने वालों के लिए बिहार एक पाठशाला रहा है. आने वाले समय में इन विरासत को संभालने वाला कोई और नजर नहीं आ रहा है.

Intro:Desk Bihar
From:-Ravi Kumar / Sasaram
Slug _
bh_roh_02_jdu_mla_bh10023

रोहतास - जदयू के विधायक ललन पासवान ने कहा है कि समाजवाद के विचारधारा का अंतिम चिराग अगर कोई है तो वह सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं ।
Body: दरसल डॉ. राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए ललन पासवान ने कहा कि समाजवाद, पिछड़ावाद, दलितवाद का देश में अगर कोई रहबर बचा है, तो वह एक नाम है नीतीश कुमार का।
उन्होंने आज सासाराम में कहा कि जिस प्रकार से लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार को लेकर जेल चले गए। मुलायम सिंह यादव अपनर राजनीति के अंतिम यात्रा पर है। ऐसे में एकमात्र राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी इस धारा को लेकर चल रहे हैं। लेकिन अगर समाजवाद की बात की जाए तो नीतीश कुमार इस धारा के अंतिम चिराग हैं।
देशभर के समाजवादी पिछड़ावादी, अकलियत के लोग नीतीश कुमार की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं। पूरे देश में विचारों की जो सुन्नता आई है। उसमें अगर कोई एक चेहरा नजर आता है तो नीतीश कुमार है। दबे कुचले की लड़ाई लड़ने वालों के लिए बिहार एक पाठशाला रहा है तथा आने वाले समय में इन विरासत को संभालने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व बिहीन होती जा रही समाजवाद के धारा का पूरे देश में एक ही वाहक बचा है,वह नीतीश कुमार हैं।

बाईट:- ललन पासवान (जदयू विधायक) चेनारी, सासाराम।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.