रोहतास: जदयू के विधायक ललन पासवान ने कहा है कि समाजवाद की विचारधारा का अंतिम चिराग अगर कोई है तो वह सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए ललन पासवान ने कहा कि समाजवाद, पिछड़ावाद, दलितवाद का देश में अगर कोई रहबर बचा है, तो वह सिर्फ नीतीश कुमार हैं.
ललन पासवान ने कहा कि अब तो समाजवाद के सूरज का आखिरी चिराग कोई है तो वो नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव तो रांची जेल में हैं. वहीं, मुलायम सिंह यादव बीमार रहते हैं. वहीं, पीएम मोदी 74 आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. आगे क्या होगा मैं नहीं जानता हूं.
कौन हमारी बात करेगा...
ललन पासवान ने कहा कि समाजवाद की विचारधारा का एक ही वाहक नीतीश कुमार बचा है. सामाजिक न्याय की बात करें तो ऐसा लगता है कि कौन हमारी बात करेगा, हमारा गला भर आता है. दक्षिणी भारत से लेकर उत्तरी भारत तक कोई अगर समाजवाद का विचारक बचा है तो वो सिर्फ नीतीश कुमार हैं. क्योंकि दबे कुचले की लड़ाई लड़ने वालों के लिए बिहार एक पाठशाला रहा है. आने वाले समय में इन विरासत को संभालने वाला कोई और नजर नहीं आ रहा है.