पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इस बाबत पूर्व संसदीय कार्य मंत्री सह जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सुशील मोदी एक जानकारी और काबिल नेता हैं. उम्मीद है कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद केंद्र सरकार उन्हें बड़ी जिम्मेवारी देगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि सांसद बनने के बाद सुशील मोदी केंद्र से बिहार की जरूरतों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ दिन सुशील मोदी की कमी भी जरूर खलेगी.
बिहार को उनसे बहुत उम्मीदें- श्रवण कुमार
बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी की चर्चा प्रदेश के साथ-साथ बाहर भी खूब हुई. लेकिन अब यह जोड़ी टूट चुकी है. सुशील मोदी राज्यसभा के लिए नामांकन कर चुके हैं. ऐसे में जदयू के नेताओं ने अपने तरीके से सुशील मोदी को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं. पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार का कहना है सुशील मोदी ने बिहार में शानदार ढंग से काम किया है, उनके पास जानकारी है और काबिल नेता हैं. ऐसे में बिहार को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. बिहार में जो कमियां हैं, वह जानते हैं कि केंद्र में रहते हुए वह बिहार को ज्यादा मदद कर सकते हैं.
जदयू नेताओं के उम्मीद पर कितना खरा उतरेंगे मोदी
बिहार से कई मंत्री केंद्र में हैं. लेकिन सुशील मोदी लंबे समय तक बिहार में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री रहे हैं. ऐसे में केंद्र में यदि मंत्री बनाए जाते हैं तो जदयू नेताओं को उम्मीद है कि बिहार को उसका लाभ होगा. अब देखना है कि बिहार के लिए सुशील मोदी जदयू नेताओं के उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं.