पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार और मांझी के गले मिलने के बाद फोटो सहित जो ट्वीट किया है, उसके बाद बिहार बीजेपी में खलबली मच गई है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने ईटीवी से बातचीत में गिरिराज सिंह पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये गिरिराज सिंह का मानसिक दिवालियापन है. हम लोग टीका भी लगाते हैं और टोपी भी पहनते हैं, ढोंगी तो ये लोग हैं.
संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह जब तक कुछ उल्टा-सीधा नहीं बोलेंगे, तब तक उनके गले से खाना नहीं उतरेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपार बहुमत से सरकार बनाई है. हम धर्म निरपेक्ष हैं. हम सभी त्योहार मनाते हैं. ये लोग ढोंग रचते हैं. ये कहते हैं कि मंदिर बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.
बीजेपी करे कार्रवाई
संजय सिंह ने यह भी कहा कि हम लोग विकास की बात करते हैं. ये लोग विनाश की बात करते हैं. हम सुख-समृद्धि की बात करते हैं, लेकिन यह लोग हिंसा की बात करते हैं. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गिरीराज सिंह की बात को कोई नोटिस भी नहीं लेता है.
इफ्तार पर राजनीति क्यों?
जदयू नेता ने कहा कि इफ्तार जैसे धार्मिक पर्वों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बिहार में गिरिराज सिंह के बयान का कोई असर नहीं पड़ेगा. हम सारे पर्व मनाते हैं. नवरात्रि हो या ईद, हम सभी पर्व मनाते हैं. भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी को ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए. इफ्तार पार्टी का मतलब अमन-चैन है. इसे पॉलिटिकल चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
महागठबंधन से कोई समझौता नहीं- संजय
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के उस बयान को संजय सिंह ने बेमतलब करार दिया है, जिसमें हम प्रमुख ने कहा था कि वे नीतीश कुमार से महागठबंधन में शामिल होने के लिए बात करेंगे. संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं जीतन राम मांझी को धन्यवाद देता हूं, मगर महागठबंधन में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. हम एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे.