पटना: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस चुकी हैं. जदयू ने बिहार के बाहर चार अन्य राज्यों में चुनाव का निर्णय क्या लिया, उन्हें तीसरे मोर्चे की याद आ गई. इसके लिए उन्होंने तुरंत सीएम नीतीश कुमार को न्यौता तक दे डाला. लेकिन कभी नीतीश पर पानी पी-पीकर जुबानी हमले करने वाली ममता के लिए अब जदयू के दिल में किसी तरह की ममता नहीं है.
पूरे मामले में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी से नजदीकी का अब कोई सवाल नहीं उठता. पुराने बयानों को याद करते हुए जदयू नेता ने कहा कि जब नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में आए थे, तो ममता बनर्जी ने उन्हें ना जाने क्या-क्या भला बुरा कहा था. इसे याद रखना चाहिए.
नीतीश के मंत्री ने कहा कि जब परिस्थिति उनके प्रतिकूल है, तब वह नीतीश कुमार को ऑफर दे रही हैं. जदयू ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. हम लोग एनडीए के साथ रहेंगे और मजबूती के साथ आगे का चुनाव लड़ेंगे.