पटना: राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह आज पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए हैं. राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष के साथ आये जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया. निर्वाची पदाधिकारी तनवीर हसन और सह निर्वाची पदाधिकारी चितरंजन गगन ने उनके नॉमिनेशन पर्ची की जांच की और अंततः सिंगल नॉमिनेशन के अन्तर्गत जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया.
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, राजद विधायक भोला यादव, भाई बिरेंद्र सहित कई राजद के नेता मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने जगदानंद सिंह को बधाई दी. इस मौके पर जगदानंद सिंह ने कहा कि समतामूलक समाज बनाने का जो लालूजी का सपना है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे जगदानंद सिंह, कहा- पार्टी के भरोसे को बढ़ाऊंगा आगे
आने वाले साल में वर्तमान सरकार को मिलेगा करारा जवाब
उन्होंने कहा कि हम भविष्य में अपने युवा नेता तेजस्वी यादव को इस राज्य का नेतृत्व सौंपना चाहते हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि अब देश को दो टुकड़ों में बांटने वालों का राज नहीं चलेगा. आने वाले नए साल में देश में कई परिवर्तन होंगे और निश्चित तौर पर जिस तरह से धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पार्टी आज देश में राज कर रही है उसका करारा जवाब दिया जाएगा.