पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के आकस्मिक निधन से परिजनों में शोक की लहर है. इसी बीच स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा के पोते और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि दादा जी का देहांत हो जाना एक युग का अंत हो जाना है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राजनीति के पथ पर चलना उन्होंने अपने दादा जी से ही सीखा है.
दादा जी से ली ये ज्ञान- ऋषि मिश्रा
पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपने दादा जी का हाथ पकड़ कर राजनीति की सूझबूझ ली. उन्होंने बताया कि उनके दादा जी सदा कहा करते थे कि समाज के अंतिम इंसान तक तुम्हारी पहुंच होनी चाहिए. साथ ही यह भी बताया कि उनके दादा जगन्नाथ मिश्रा ने हमेशा युवाओं के लिए काम किया है. वे सदा बिहार में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहा करते थे.
आकस्मिक निधन से परिवार में शोक
वहीं, दिवंगत जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्रा ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से उनकी निजी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का फलसफा उनसे ही सीखा है. उनका देहांत हो जाने से परिवार को काफी क्षति पहुंची है.
-
डॉ. जगन्नाथ मिश्रा: जानिए प्रोफेसर से मुख्यमंत्री तक के सफर की कहानी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#JagannathMishra #RIP #Bihar https://t.co/doNFOu8xw9
">डॉ. जगन्नाथ मिश्रा: जानिए प्रोफेसर से मुख्यमंत्री तक के सफर की कहानी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
#JagannathMishra #RIP #Bihar https://t.co/doNFOu8xw9डॉ. जगन्नाथ मिश्रा: जानिए प्रोफेसर से मुख्यमंत्री तक के सफर की कहानी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
#JagannathMishra #RIP #Bihar https://t.co/doNFOu8xw9
85 साल की उम्र में हुआ निधन
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन 85 साल की उम्र में हो गया. उनके निधन से राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है. देश के लगभग सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.