नई दिल्ली: केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में उनके मंत्रालय से जुड़े अहम निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एनिमल हसबेंडरी डेवलपमेंट फंड को मंजूरी दी गई है. पशुपालन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए एनिमल हसबेंडरी डेवलपमेंट फंड को मंजूरी दी गई है.
बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि इस फंड की मंजूरी के लिए मैं केंद्र सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं. गिरिराज सिंह ने कहा कि डेयरी, पोल्ट्री, मांस प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए प्राइवेट कंपनियों को 3 प्रतिशत तक इंटरेस्ट सब्वेंशन प्रदान करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की नई बुनियादी ढांचे की घोषणा की गई है. यह दूध उत्पादन बढ़ाने, निर्यात बढ़ाने में मदद करेगा. हिंदुस्तान में 35 लाख रोजगार पैदा करने में भी मददगार साबित होगा.
605 जिलों में चलेगा अभियान- गिरिराज सिंह
- गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है की प्राइवेट कंपनियों को 3% तक इंटरेस्ट सब्वेंशन दिया जाएगा.
- देश में लाइव स्टॉक की संख्या अभी 53 करोड़ है, इसकी विकास दर 8.5% है.
- दूध उत्पादन की विकास दर भी 6.5% सलाना है.
- 605 जिलों में ब्रीड इंप्रूवमेंट अभियान चलाया जाएगा.
- मीट प्रोसेसिंग सेक्टर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
- ऑर्गेनिक मीट और ऑर्गेनिक अंडा उत्पादन के लिए काम किए जाएंगे.
-
माननीय कृषि मंत्री बिहार श्री प्रेम कुमार जी द्वारा नापतोल विभाग के भवन (विष्णुपुर,बेगूसराय) का उद्घाटन किया गया।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मैं भी उपस्थित हुआ।@DrPremKrBihar pic.twitter.com/ryPQLn5KMe
">माननीय कृषि मंत्री बिहार श्री प्रेम कुमार जी द्वारा नापतोल विभाग के भवन (विष्णुपुर,बेगूसराय) का उद्घाटन किया गया।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 24, 2020
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मैं भी उपस्थित हुआ।@DrPremKrBihar pic.twitter.com/ryPQLn5KMeमाननीय कृषि मंत्री बिहार श्री प्रेम कुमार जी द्वारा नापतोल विभाग के भवन (विष्णुपुर,बेगूसराय) का उद्घाटन किया गया।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 24, 2020
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मैं भी उपस्थित हुआ।@DrPremKrBihar pic.twitter.com/ryPQLn5KMe
-
बेगूसराय को सौगात
बुधवार को बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बेगूसराय के विष्णुपुर में नापतोल विभाग के भवन का उद्घाटन किया है. गिरिराज सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े. गिरिराज सिंह ने कहा कि नाप एक ऐसा पैरामीटर है, जो पारदर्शिता लाता है. बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे संसदीय क्षेत्र में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर दिया. जो लोग रोजगार करते हैं उनको मापदंड की जरूरत पड़ती है, पारदर्शी तरीके से सिस्टम काम करेगा. बेगूसराय के लोगों को फायदा होगा.