पटना: हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और बीएचआरसी के पूर्व सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने बक्सर में मिल रही लाशों के अंबार पर कहा कि ये परिस्थिति भयावह है. ये सीधे तौर पर मानव अधिकार उल्लंघन का मामला है. जो कि कई लोगों के द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें- गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया
''किसी भी कारण से अगर किसी शख्स की मौत हो जाती है, तो मानव अधिकार के तहत उसके शव का सम्मान पूर्वक दाह संस्कार होना चाहिए. गंगा नदी में जिस तरह से शवों की दुर्गति हो रही है, ये सीधे-सीधे मानव अधिकार उल्लंघन का मामला है.''- राजेंद्र प्रसाद, पूर्व सदस्य, बीएचआरसी
'यूपी और बिहार नहीं झाड़ सकते पल्ला'
उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी दोनों राज्य इस पूरे मामले से अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं, दोनों ही राज्यों को मिलकर इसका समाधान ढूंढना चाहिए. सरकार गंगा नदी को निर्मल रखने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन अगर सरकारें आपस में ही लड़ेंगी, तो पूरे मामले का समाधान कैसे निकलेगा. यूपी और बिहार में अंतर नहीं हैं. दोनों को ही अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मिलकर मामले का समाधान ढूंढना होगा.
ये भी पढ़ें- बक्सर में गंगा नदी में मिले शवों का सच, जानिए बिहार ACS होम और DGP का क्या है दावा
कैसे काम करता है मानव अधिकार आयोग?
ऐसे तमाम मामलों में मानव अधिकार आयोग की जिम्मेदारी अहम हो जाती है और उन्हें आगे बढ़कर मामले पर संज्ञान लेना चाहिए, लेकिन ये उस संस्थान के अध्यक्ष की मंशा पर भी निर्भर करता है कि वो इस मामले को किस तरह से देखता और सोचता है. मानव अधिकार आयोग को तो पूरी शक्ति है कि वो मानव अधिकार उल्लंघन के मामले को मजबूती से उठा सकता है. फिर नदी में मिल रही लाशों का मामला तो साफ तौर पर मानव अधिकार उल्लंघन का मामला है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, शहर के नाथ बाबा घाट से 8 शव बरामद
बीएचआरसी के पूर्व सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मानव अधिकार आयोग सलाह पर काम करने वाली संस्था है. ये निजी नहीं होती है, ये अपनी इच्छा से कुछ नहीं करती. लेकिन, सरकार मानव अधिकार आयोग के सभी फैसलों का सम्मान करती है.
'नागरिकों को समझना होगी अपनी जिम्मेदारी'
इस तरह की घटना फिर से ना हो इसके लिए जरूरी है कि सरकार और जिम्मेदार लोगों को नागरिकों के हितों के बारे में सोचना होगा, साथ ही नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझना होगी, लोकतंत्र का मजबूती से पालन हो इसके लिए जरूरी है कि देश के नागरिक अपनी जिम्मदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें.
वहीं, बिहार के बक्सर में लगातार मिल रही लाशों के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर बॉर्डर पर गंगा में महाजाल लगाया गया था. जिसके बाद वहां 6 शव फंसे हुए मिले थे. जिसके बाद बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने दावा किया था कि ये लाशें यूपी से बहकर बिहार तक पहुंच रही हैं.
ये भी पढ़ें- बक्सर के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी गंगा में उतराती मिलीं लावारिस लाशें
बता दें कि बक्सर, बलिया और गाजीपुर के गंगा घाटों पर लगातार शव मिल रहे हैं. लाशों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिले में अभी तीन दिन पहले ही चौसा प्रखंड अंतर्गत महादेवा घाट पर 71 से ज्यादा शव मिले थे. आज बक्सर शहर के नाथ बाबा घाट पर 8 शव पड़े होने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत की पड़ताल में ये मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गहमर गाज़ीपुर के बारे में भी शव मिले थे.