पटना: राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए बाहर निकाले गए केवटी विधायक फराज फातमी ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जब पार्टी पहले ही उन्हें विधायक मानने से इनकार कर चुकी है, तो फिर इस कार्रवाई का क्या मतलब है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में चुन-चुनकर मुस्लिम नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
फराज फातमी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पहले मेरे पिता के साथ गलत व्यवहार किया गया. मैंने और मेरे पिता ने पूरी जिंदगी पार्टी की सेवा में लगा दी और अब हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया. बता दें कि इससे पहले राजद के पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी भी राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो चुके हैं.
पार्टी अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं ?
दरभंगा के केवटी विधानसभा से विधायक फराज फातमी ने तेज प्रताप यादव पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि जब पार्टी के अध्यक्ष के बेटे किसी और पार्टी से चुनाव लड़ते हैं, तो उन पर कार्रवाई नहीं होती. अगर हिम्मत है तो पार्टी को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है.
हालांकि आगे वो किस पार्टी में जाएंगे, इसको लेकर फराज फातमी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बात करने के बाद ही वे कोई निर्णय लेंगे.