पटना: बिहार में वज्रपात से हो रही मौतों से सरकार की नींद उड़ी हुई है. 25 जून को एक दिन में अब तक सबसे अधिक मौतें हुई हैं. पूरे मामले में बिहार सरकार आगे क्या कदम उठा रही है, इसको लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय से हमारे संवाददाता अविनाश ने बातचीत की. इस दौरान लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और मुख्यमंत्री भी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि हम लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि सतर्क रहें. साथ ही आपदा विभाग की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की जारी है, उसका पालन करें. मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि हम मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मृतक के आश्रितों को चार लाख की मुआवजा राशि दी जा रही है.
100 से अधिक लोगों की मौत पर विभाग ले रही जानकारी
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि अभी तक वज्रपात से 93 लोगों की मौत की खबर विभाग के पास आई है. वहीं, उन्होंने 100 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर पर कहा कि विभाग इसकी पूरी जानकारी ले रहा है. मंत्री ने बताया कि वज्रपात से बचाव के लिए लगातार लोगों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही उन्हें सतर्क भी किया जा रहा है.
'इंद्र वज्र' ऐप से लोगों को दी जा रही है जानकारी
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि ऐप के माध्यम से लगातार सरकार लोगों को जानकारी देने की कोशिश कर रही है. इंद्र वज्र ऐप से 35 से 40 मिनट पहले लोगों को सूचना दी जाती है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं और मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
-
आवश्यक सूचना
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन्द्रवज (Indravajra) मोबाईल ऐप को डाउनलोड एवं इन्सटॉल करने की विधि-#BiharDisasterManagementDept#BiharStateDisasterManagementAuthority pic.twitter.com/YDW5KDoXRh
">आवश्यक सूचना
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) June 26, 2020
इन्द्रवज (Indravajra) मोबाईल ऐप को डाउनलोड एवं इन्सटॉल करने की विधि-#BiharDisasterManagementDept#BiharStateDisasterManagementAuthority pic.twitter.com/YDW5KDoXRhआवश्यक सूचना
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) June 26, 2020
इन्द्रवज (Indravajra) मोबाईल ऐप को डाउनलोड एवं इन्सटॉल करने की विधि-#BiharDisasterManagementDept#BiharStateDisasterManagementAuthority pic.twitter.com/YDW5KDoXRh
वज्रपात से बड़ी संख्या में हुई मौत
बिहार में मानसून के समय हर साल वज्रपात से लोगों की मौत होती है, लेकिन इस साल मानसून के शुरुआत में ही वज्रपात से मौत का रिकॉर्ड बन रहा है. इस मानसून ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सरकार लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.