पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत चार लोकसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया में मतदान हो रहे हैं. इसके चलते सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का बिगुल फूंक रही हैं. वहीं, कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि प्रथम चरण में हो रहे मतदान में महागठबंधन की जीत तय है.
सासंद ने कहा कि जिस तरह से पोलिंग बूथ से खबर आ रही है. उससे महागठबंधन के खाते में जमकर वोट गिर रहे हैं. वहीं उन्होंने पीएम मोदी की भागलपुर में आयोजित रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग समझ गए हैं, वो किसी के झासे में नहीं आएंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कि जहां जहां रैली हो रही है निश्चित तौर पर वहां एनडीए को घाटा ही हो रहा है.
ये तो आने वाली 23 मई तय करेगी...
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का यह दावा कहां तक सच होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल, एनडीए और महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी जीत का बिगुल अभी से ही फूंक रहे हैं.