ETV Bharat / state

तेजस्वी से मुलाकात पर बोले नीतीश- NDA गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव, जीतेंगे 200 से ज्यादा विस सीट - statement of cm nitish kumar

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. मंच पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद किया.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:57 PM IST

पटना: गांधी मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सीएम नीतीश कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि बिहार में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. सीएम नीतीश ने दावा करते हुए कहा, 'हम एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और 200 से अधिक सीटें जीतेंगे.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने जन्मदिन पर नीतीश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर तारीफ की. जेडीयू की तरफ से चलाए जा रहे बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर से संतुष्ट दिखे. इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' के जरिए नीतीश ने चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के तमाम सांसद और विधायक गांधी मैदान पहुंचे.

सीएम नीतीश कुमार

वोट की चिंता न करें कार्यकर्ता- सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमें वोट की चिंता नहीं है. जिसको मन होगा वो उन्हें सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि15 साल एक परिवार ने राज किया, उससे पहले कांग्रेसियों ने राज किया. बिहार में हुए दंगा का भी नीतीश ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भागलपुर दंगे के आरोपियों को जांच कर पकड़ा, पीड़ितों को मुआवजा दिया. हमारी सरकार में बहुत ज्यादा काम किया जा रहा है.

गर्मजोशी के साथ सीएम नीतीश का हुआ स्वागत
गर्मजोशी के साथ सीएम नीतीश का हुआ स्वागत

तेजस्वी मुलाकात पर बोले सीएम
बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात पर उठ रहे सियासी सवालों पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं उठता. लोकसभा में एनडीए ने 40 में से केवल एक सीट पर हार हुई. विधानसभा चुनाव में एनडीए दो सौ से अधिक सीट जीतेगी. कोई किसी के साथ कुछ नहीं. कोई किसी से मिलता है तो कंफ्यूजन नहीं होनी चाहिए. हम लोग मिलकर काम करते हैं. एकजुट होकर काम करना चाहते हैं. इसके चलते ही बिहार में एनआरसी और एनपीआर का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ.

'एनडीए से ही लड़ेंगे चुनाव'
'एनडीए से ही लड़ेंगे चुनाव'

लालू परिवार पर हमला
लालू परिवार पर सीएम हमलावर रहे सीएम नीतीश ने कहा कि 15 साल एक परिवार को मिला. परिवार ने राज्य के लिए क्या किया. अगर नहीं, तो क्यों नहीं करते थे. जेडीयू की सरकार आने के बाद प्रखंड कार्यालयों को दुरुस्त किया. बिहार में टीकाकरण 86 फीसदी तक पहुंच गया है. अब पीएचसी में 8 हजार लोग औसत हर माह इलाज के लिए जाते हैं. मुफ्त दवा का वितरण 2006 अगस्त से शुरू कराया. तब उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत ने शुरुआत की थी. अब कालाजार से पीड़ित व्यक्ति को 66 सौ रुपए की मदद की दी जा रही है. अब हर अस्पताल में डॉक्टर मौजूद रहते हैं.

पटना: गांधी मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सीएम नीतीश कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि बिहार में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. सीएम नीतीश ने दावा करते हुए कहा, 'हम एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और 200 से अधिक सीटें जीतेंगे.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने जन्मदिन पर नीतीश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर तारीफ की. जेडीयू की तरफ से चलाए जा रहे बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर से संतुष्ट दिखे. इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' के जरिए नीतीश ने चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के तमाम सांसद और विधायक गांधी मैदान पहुंचे.

सीएम नीतीश कुमार

वोट की चिंता न करें कार्यकर्ता- सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमें वोट की चिंता नहीं है. जिसको मन होगा वो उन्हें सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि15 साल एक परिवार ने राज किया, उससे पहले कांग्रेसियों ने राज किया. बिहार में हुए दंगा का भी नीतीश ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भागलपुर दंगे के आरोपियों को जांच कर पकड़ा, पीड़ितों को मुआवजा दिया. हमारी सरकार में बहुत ज्यादा काम किया जा रहा है.

गर्मजोशी के साथ सीएम नीतीश का हुआ स्वागत
गर्मजोशी के साथ सीएम नीतीश का हुआ स्वागत

तेजस्वी मुलाकात पर बोले सीएम
बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात पर उठ रहे सियासी सवालों पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं उठता. लोकसभा में एनडीए ने 40 में से केवल एक सीट पर हार हुई. विधानसभा चुनाव में एनडीए दो सौ से अधिक सीट जीतेगी. कोई किसी के साथ कुछ नहीं. कोई किसी से मिलता है तो कंफ्यूजन नहीं होनी चाहिए. हम लोग मिलकर काम करते हैं. एकजुट होकर काम करना चाहते हैं. इसके चलते ही बिहार में एनआरसी और एनपीआर का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ.

'एनडीए से ही लड़ेंगे चुनाव'
'एनडीए से ही लड़ेंगे चुनाव'

लालू परिवार पर हमला
लालू परिवार पर सीएम हमलावर रहे सीएम नीतीश ने कहा कि 15 साल एक परिवार को मिला. परिवार ने राज्य के लिए क्या किया. अगर नहीं, तो क्यों नहीं करते थे. जेडीयू की सरकार आने के बाद प्रखंड कार्यालयों को दुरुस्त किया. बिहार में टीकाकरण 86 फीसदी तक पहुंच गया है. अब पीएचसी में 8 हजार लोग औसत हर माह इलाज के लिए जाते हैं. मुफ्त दवा का वितरण 2006 अगस्त से शुरू कराया. तब उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत ने शुरुआत की थी. अब कालाजार से पीड़ित व्यक्ति को 66 सौ रुपए की मदद की दी जा रही है. अब हर अस्पताल में डॉक्टर मौजूद रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.