नयी दिल्ली: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का निर्णय लिया गया है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया गया है. वहीं, मस्जिद बनाने के लिए विवादित जगह से दूर 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को अलग से देने का आदेश कोर्ट ने दिया है. पूरे मामले पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी.
चिराग पासवान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही ऐतिहासिक फैसला दिया. इससे खूबसूरत फैसला कुछ नहीं हो सकता था. मस्जिद बनाने के लिए अलग से जमीन देने का निर्णय आया और राम मंदिर बनाने का रास्ता भी साफ हो गया. लोजपा शुरू से कहते रही है कि सुप्रीम कोर्ट का, जो भी निर्णय होगा वो लोजपा को स्वीकार होगा. आज सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो आया है उसको लोजपा स्वीकार करती है.
अब विकास और रोजगार की बात- चिराग
उन्होंने कहा कि इस विषय पर कुछ लोग राजनीति करते थे और इसको राजनीति का मुद्दा बनाते थे लेकिन अब यह नहीं चलेगा. चिराग ने कहा कि लंबे समय में जितने भी विवादित और लंबित मुद्दे थे. सब पर अब पूर्ण विराम लग गया. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव में धारा 370, राम मंदिर की बात करते थे लेकिन अब सिर्फ विकास और रोजगार की बात होगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम लोग स्वागत करते हैं, इस निर्णय को हार और जीत के तौर पर नहीं देखना चाहिए, बहुत ही बेहतरीन निर्णय है.