पटना: जिले के बाढ़ इलाके में कुछ दिनों पहले एके-47 लहराते वायरल वीडियो पर एएसपी लिपि सिंह ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में एएसपी लिपि ने पुलिस बल के साथ दो की गिरफ्तारी की है. एके-47 लहराते दो अभियुक्त चंदन कुमार और विक्की कुमार को मोकामा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
बाढ़ में कुछ दिनों पहले दो एके-47 लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. Fसके बाद बिहार पुलिस की काफी फजीहत हुई थी. वायरल वीडियो में एके-47 लहराने के मामले में दो अभियुक्त चंदन कुमार और विक्की कुमार को मोकामा के रेलवे स्टेशन पर से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बिहार से फरार होने की फिराक में थे. एसएसपी लिपि सिंह ने बताया कि स्टेशन पर मुखबिरों से मिली सूचना के बाद दोनों की धर पकड़ की गई है.
बड़ा खुलासा होगा...
लिपि सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों से पूछताछ जारी है. दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं, लिपि सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पूरा मामला अनुसंधान का है.
-
विधायक जी का रौब देखिए, #हाथी पर सवार होकर दनादन की हवाई फायरिंग#BiharNews #ETVbharat #MLA @BiharPoliceCGRC
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/jqnMyjrEqS pic.twitter.com/NCd9zqBXlm
">विधायक जी का रौब देखिए, #हाथी पर सवार होकर दनादन की हवाई फायरिंग#BiharNews #ETVbharat #MLA @BiharPoliceCGRC
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/jqnMyjrEqS pic.twitter.com/NCd9zqBXlmविधायक जी का रौब देखिए, #हाथी पर सवार होकर दनादन की हवाई फायरिंग#BiharNews #ETVbharat #MLA @BiharPoliceCGRC
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/jqnMyjrEqS pic.twitter.com/NCd9zqBXlm
बता दें कि वायरल हुए वीडियो को अनंत समर्थकों ने विवेका पहलवान के घर का बताया था. इस वीडियो में एके-47 लहराते हुए दो युवक दिखाई दे रहे थे. वहीं, दोनों इसे चलाने की तरकीब भी बता रहे थे.