नई दिल्ली: मोकामा विधायक अनंत सिंह पर चल रही कानूनी कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां सत्ता पक्ष ने इसे जायज ठहराया है, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहा है. इसके चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से अनंत सिंह जदयू से अलग हुए हैं, तब से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने तर्क देते हुए कहा कि अनंत सिंह 4 बार से मोकामा के विधायक बने हुए हैं. जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को जान बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है. अनंत सिंह की पत्नी मुंगेर विधायक ललन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी थीं. इसके चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है.
जनता की काफी सेवा करते हैं अनंत सिंह- अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर अनंत सिंह कोर्ट में जाते हैं, तो हो सकता है कि उनको राहत मिल जाए, उन्हें न्याय मिल जाये. वो ऐसे नेता हैं, जो जनता की भी काफी सेवा करते हैं.
-
भावुक हुए @ShahnawazBJP , बोले- TV पर देखकर सराहना करते थे जगन्नाथ, मेरे लिए बनवाते थे स्पेशल ठेकुआ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/7OMFHG2lIH
">भावुक हुए @ShahnawazBJP , बोले- TV पर देखकर सराहना करते थे जगन्नाथ, मेरे लिए बनवाते थे स्पेशल ठेकुआ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
https://t.co/7OMFHG2lIHभावुक हुए @ShahnawazBJP , बोले- TV पर देखकर सराहना करते थे जगन्नाथ, मेरे लिए बनवाते थे स्पेशल ठेकुआ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
https://t.co/7OMFHG2lIH
अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा स्थित उनके आवास से एके-47 और हैंडग्रेनेड जैसे हथियार मिले हैं. इसके बाद से पुलिस लगातार उनपर कार्रवाई कर रही है. वहीं, अनंत सिंह फरार चल रहे हैं. इस बाबत उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो तीन से चार दिनों में आत्मसमर्पण कर देंगे. वो फरार नहीं हुए हैं. अनंत सिंह लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रहे हैं.