पटनाः पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सत्तरघाट पुल को लेकर सफाई दी है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्तरघाट पुल से कटाव का कोई लेना देना नहीं है. पुल पूरी तरह सुरक्षित है और जो कटा हुआ है. वह पुल से काफी दूर एप्रोच है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को एप्रोच और पुल का अंतर भी नहीं पता है.
तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार जिनके राज में हर जगह हुआ हो वे क्या बोलेंगे. पथ निर्माण मंत्री ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त परिवार को हर जगह गड़बड़ी दिखती है. साथ ही उन्होंने बताया कि पानी घटते ही पुल का मरम्मत करा दिया जाएगा. अधिकारी और इंजीनियर इसमें लगे हुए हैं.
तेजस्वी के हमले के बाद सफाई देने के लिए तैयार हुए मंत्री
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव तेजस्वी यादव के हमले के बाद सत्तर घाट पुल को लेकर सफाई देने के लिए तैयार हुए. कटाव को लेकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह सत्तरघाट पुल से काफी दूर का मामला है और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में इस तरह की बात होती रहती है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्तरघाट पुल से इस कटाव का कोई लेना-देना नहीं है. पुल पूरी तरह सुरक्षित है और पानी कम होते ही, उसकी मरम्मत करा दी जाएगी. वहीं तेजस्वी यादव के इस्तीफा मांगने पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिनके राज में भ्रष्टाचार ही हुआ हो. वे क्या बोलेंगे और उनका राज है क्या.
264 करोड़ की राशि खर्च
बता दें कि सत्तरघाट पुल के निर्माण पर लगभग 264 करोड़ की राशि खर्च हुई थी. पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था और सारण और तिरहुत प्रमंडल के लोगों के लिए इससे आवागमन की सुविधा मिली है. इस पुल का निर्माण वशिष्ठा नामक एजेंसी के माध्यम से कराया गया था. लेकिन मंत्री एजेंसी पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर कुछ भी नहीं बोला.
70 घाट पुल पर सियासत शुरू
कुल मिलाकर सत्तरघाट पुल को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था. फिलहाल कटाव के कारण आवागमन भी ठप है और इससे 40 लाख से अधिक लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे ही मंत्री के अनुसार अधिकारी और इंजीनियर की टीम लगी हुई है. जल्द ही कटाव जो हुआ है उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा.