ETV Bharat / state

भाई की हत्या से आहत होकर बोली दिलमणि मिश्रा- 'सरकार यूपी की तर्ज पर बिहार में भी अपराधियों को सबक सिखाए'

भाई की हत्या की खबर सुनते ही महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से वारदात के बारे में जानकारी भी ली. उन्होंने बिहार सरकार से यूपी सरकार की तरह अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

दिलमणि मिश्रा के भाई की गोली मार कर हत्या
दिलमणि मिश्रा के भाई की गोली मार कर हत्या
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:02 PM IST

पटना: बिहार में अपराधियों का बोलबाला एकबार फिर से देखने को मिला है. ताजा मामला पटना सिटी का है. यहां बदमाशों ने महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से आहत होकर दिलमणि मिश्रा ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि 'सरकार यूपी की तर्ज पर बिहार में भी बदमाशों को सबक सिखाए.'

'बेखौफ होकर तांडव मचा रहे बदमाश'
भाई की हत्या की खबर सुनते ही महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से वारदात के बारे में जानकारी भी ली. मौके पर उन्होंने एसपी से बात कर उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराघी बेखोफ होकर घूम रहे हैं. महज 100 रुपये के लिए हत्या की जा रही है. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि प्रदेश में इन दिनों आखिर हो क्या रहा है. उन्होंने नीतीश सरकार से यूपी की तरह बिहार में बदमाशों पर कार्रवाई करने की मांग की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें - पटनाः महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या

पटना सिटी में चलाता था दूध बुथ
मृतक पटना सिटी के इलाके में रहता था. वह सिटी इलाके में ही दूध बुथ चलाता था. घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया. जब दूध बुथ संचालक पूजा कर रहे थे. मिल रही जानकारी के अनुसार 100 रुपये के चेंज को लेकर बीते दिन विवाद हुआ था. जिसके बाद बदमाशों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

पटना: बिहार में अपराधियों का बोलबाला एकबार फिर से देखने को मिला है. ताजा मामला पटना सिटी का है. यहां बदमाशों ने महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से आहत होकर दिलमणि मिश्रा ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि 'सरकार यूपी की तर्ज पर बिहार में भी बदमाशों को सबक सिखाए.'

'बेखौफ होकर तांडव मचा रहे बदमाश'
भाई की हत्या की खबर सुनते ही महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से वारदात के बारे में जानकारी भी ली. मौके पर उन्होंने एसपी से बात कर उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराघी बेखोफ होकर घूम रहे हैं. महज 100 रुपये के लिए हत्या की जा रही है. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि प्रदेश में इन दिनों आखिर हो क्या रहा है. उन्होंने नीतीश सरकार से यूपी की तरह बिहार में बदमाशों पर कार्रवाई करने की मांग की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें - पटनाः महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या

पटना सिटी में चलाता था दूध बुथ
मृतक पटना सिटी के इलाके में रहता था. वह सिटी इलाके में ही दूध बुथ चलाता था. घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया. जब दूध बुथ संचालक पूजा कर रहे थे. मिल रही जानकारी के अनुसार 100 रुपये के चेंज को लेकर बीते दिन विवाद हुआ था. जिसके बाद बदमाशों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.